तांबे से जोड़ा जाएगा अयोध्या राममंदिर का सुपर स्ट्रक्चर, परिसर पहुंची 27 टन कॉपर प्लेट, जून तक तैयार होगी फर्श

राममंदिर के निर्माण के लिए पत्थर तो परिसर पहुंच रहे है लेकिन इसके साथ साथ परिसर को तांबे से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए करीब 27 टन कॉपर की प्लेट मंदिर पहुंच गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि परिसर की फर्श को पूरी तरह से जून तक तैयार कर दिया जाएगा।

Pankaj Kumar | Published : Apr 7, 2022 6:12 AM IST

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
राममंदिर के पत्थरों को आपस मे जोड़ने के लिए किसी मसाले का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बल्कि इन्हें कॉपर यानी तांबे से जोड़ा जाएगा। निर्माण एजेंसी का मानना है तांबे में जंग नहीं लगती और इसकी आयु भी लंबी होती है। इसलिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से 35,360 तांबे की प्लेट जिसका कुल वजन 27 टन है। उसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंगा कर रख लिया है। पत्थरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए 70 हजार प्लेटें लगेगीं। यह सभी प्लेटें उड़ीसा से मंगाई गई है। बता दें अभी फिलहाल फाउंडेशन के बाद फर्श को ऊंचा उठाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। 21 फिट ऊंची फर्श के लिए तीन-तीन फिट ऊंचे ग्रेनाइट ब्लॉक के पहले और दूसरे लेयर का काम चल रहा है। 

ट्रस्ट का दावा जून माह में बन जाएगी मंदिर की फर्श
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक मंदिर की फर्श का काम जून माह तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद तीन तल के राम मंदिर के सुपरस्ट्रक्चर को बनाने के लिए पत्थरों को जोड़ने का कार्य शुरू हो जाएगा। भूतल के पत्थर श्री राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में काफी दिन पहले तराशे जा चुके है। उन्होंने बताया मंदिर का विस्तार होने के कारण बाकी तल के पत्थर राजस्थान की कार्यशाला में तराशे जा रहे हैं। जितने पत्थरों की नक्काशी पूरी हो जा रही है उन्हें मंगा लिया जा रहा है।

Latest Videos

12 कंटेनर में पंहुचे मंदिर में लगने वाले पत्थर
सुरक्षा के मद्देनजर तराशे गए मंदिर के पत्थर कंटेनर में बंद करके मंगाए जा रहे हैं। मंगलवार की देर शाम 12 कंटेनर तराशे हुए पत्थर के राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यह सभी पत्थर राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से आ रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि यह सभी पिंक कलर के हैं। बता दें इससे पहले भी कुछ पत्थर परिसर में पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है जैसे ही नींव का काम पूरा हो जाएगा। तुरंत पत्थरों को लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

परिषदीय चुनाव के मद्देनजर तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, लखनऊ जिलाधिकारी ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रभु श्रीराम के दर्शन करने पहुंचेंगे अयोध्या, ट्रेन से तय करेंगे सफर

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें