स्वामी की हार को लेकर बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा का बयान आया सामने, कहा- कोई अमृत पीकर नहीं करता राजनीति

Published : Mar 23, 2022, 07:03 PM IST
स्वामी की हार को लेकर बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा का बयान आया सामने, कहा- कोई अमृत पीकर नहीं करता राजनीति

सार

स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव में मिली हार को लेकर बेटी संघमित्रा मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। कोई भी अमृत पीकर राजनीति नहीं करता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने हार के कारणों को लेकर कोई बात नहीं की। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हार के बाद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) का बयान सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने पिता की हार पर कहा कि कोई अमृत पीकर राजनीति में नहीं आता है। 

ज्ञात हो कि संघमित्रा मौर्य एक टीवी चैनल से बातचीत कर रही थीं। उसी बीच उनसे पिता की हार को लेकर सवाल किया गया। जिस पर संघमित्रा ने यह बयान दिया। संघमित्रा ने यह भी कहा कि वह स्वंय दो बार हार का सामना करने के बाद जीत दर्ज करने में सफल हुईं। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी अमृत पीकर नहीं आता है। कई बार जनता जिसे पसंद नहीं करती है उसे पद से हटा भी देती हैं। हालांकि बाद में जब उसे कमी लगती है तो फिर वापस अपने नेता को जीत दिलाती है। 

बीजेपी की जीत पर जताई खुशी 
बातचीत के दौरान संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी की जीत को लेकर खुशी जताई। उन्होंने पूर्व में भी बीजेपी की थी। जिसके बाद एक बार पुनः उनका वही बयान सुनने को मिला। 

पिता के हारने पर जाहिर किया अफसोस 
संघमित्रा मौर्य ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के हारने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कई बार राजनेताओं को हार का सामना करना पड़ता है। लिहाजा हम आर को स्वीकार करें और क्या गलतियां हुई उसे देखें। उन्होंने कहा कि वह पिता की हार से दुखी नहीं है। हालांकि उनके मन में कुछ अफसोस जरूर है। 

नहीं बताया हार का कारण 
वहीं संघमित्रा मौर्य से जब पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसका कारण पिताजी ही बेहतर बता पाएंगे। वह क्षेत्र में रह रहे हैं जनता से संवाद कर रहे हैं। चुनाव के दौरान क्या चूक हुई इस विषय में वह ही बता सकते हैं। 

अखिलेश के साथ जाकर गलती को लेकर दिया बयान 
संघमित्रा ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव का दौर आता-जाता रहता है। कई भी हमेशा ही सत्ता पर नहीं बैठा  रह सकता। बीजेपी छोड़ने का फैसला पिताजी ने स्वंय लिया था। इसी के साथ मेरा(संघमित्रा मौर्य) फैसला मुझपर छोड़ा था। 

सहारनपुर में इस बात से नाराज दबंगों ने युवक के माथे पर बना दिया त्रिशूल, पुलिस ने कहा- झूठे हैं आरोप

कुख्यात चंदन ने डासना जेल में बंद रहकर प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, फोन बंद होने के बाद इस तरह हो रही जांच

राजेश्वर सिंह बोले- सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश, रफ्तार में चलेगी विकास की ट्रेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब