स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव में मिली हार को लेकर बेटी संघमित्रा मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। कोई भी अमृत पीकर राजनीति नहीं करता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने हार के कारणों को लेकर कोई बात नहीं की।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हार के बाद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) का बयान सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने पिता की हार पर कहा कि कोई अमृत पीकर राजनीति में नहीं आता है।
ज्ञात हो कि संघमित्रा मौर्य एक टीवी चैनल से बातचीत कर रही थीं। उसी बीच उनसे पिता की हार को लेकर सवाल किया गया। जिस पर संघमित्रा ने यह बयान दिया। संघमित्रा ने यह भी कहा कि वह स्वंय दो बार हार का सामना करने के बाद जीत दर्ज करने में सफल हुईं। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी अमृत पीकर नहीं आता है। कई बार जनता जिसे पसंद नहीं करती है उसे पद से हटा भी देती हैं। हालांकि बाद में जब उसे कमी लगती है तो फिर वापस अपने नेता को जीत दिलाती है।
बीजेपी की जीत पर जताई खुशी
बातचीत के दौरान संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी की जीत को लेकर खुशी जताई। उन्होंने पूर्व में भी बीजेपी की थी। जिसके बाद एक बार पुनः उनका वही बयान सुनने को मिला।
पिता के हारने पर जाहिर किया अफसोस
संघमित्रा मौर्य ने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के हारने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कई बार राजनेताओं को हार का सामना करना पड़ता है। लिहाजा हम आर को स्वीकार करें और क्या गलतियां हुई उसे देखें। उन्होंने कहा कि वह पिता की हार से दुखी नहीं है। हालांकि उनके मन में कुछ अफसोस जरूर है।
नहीं बताया हार का कारण
वहीं संघमित्रा मौर्य से जब पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसका कारण पिताजी ही बेहतर बता पाएंगे। वह क्षेत्र में रह रहे हैं जनता से संवाद कर रहे हैं। चुनाव के दौरान क्या चूक हुई इस विषय में वह ही बता सकते हैं।
अखिलेश के साथ जाकर गलती को लेकर दिया बयान
संघमित्रा ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव का दौर आता-जाता रहता है। कई भी हमेशा ही सत्ता पर नहीं बैठा रह सकता। बीजेपी छोड़ने का फैसला पिताजी ने स्वंय लिया था। इसी के साथ मेरा(संघमित्रा मौर्य) फैसला मुझपर छोड़ा था।
सहारनपुर में इस बात से नाराज दबंगों ने युवक के माथे पर बना दिया त्रिशूल, पुलिस ने कहा- झूठे हैं आरोप