यूपी के सिद्धार्थनगर के मंदिरों व मस्जिदों से इस समय कोरोना वायरस से सावधान रहने के संदेश बताए जा रहे हैं। सुबह शाम मंदिर में भजन-आरती और मस्जिद में अजान के बाद पुजारी व मौलवी लाउडस्पीकर से कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दे रहे हैं।
सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh ). देश में फैल रहे कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं। इस बड़े संकट में सिद्धार्थनगर के हिन्दू व मुस्लिमों ने एक सराहनीय पहल शरू की है। अब सिद्धार्थनगर के मंदिरों व मस्जिदों से एक संदेश गूंजता है। यहां सुबह शाम मंदिर की आरती-भजन व मस्जिद के अजान के बाद कोरोना वायरस से बचाव की सावधानियां बताई जाती हैं। सुखद बात ये है कि इस काम में हिन्दू और मुस्लिम दोनों एक साथ हैं।
यूपी के सिद्धार्थनगर के मंदिरों व मस्जिदों से इस समय कोरोना वायरस से सावधान रहने के संदेश बताए जा रहे हैं। सुबह शाम मंदिर में भजन-आरती और मस्जिद में अजान के बाद पुजारी व मौलवी लाउडस्पीकर से कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दे रहे हैं। मंदिर व मस्जिदों द्वारा फैलाए जा रहे इस संदेश से हजारों लोग जागरूक भी हो रहे हैं।
कुशेश्वरनाथ व लक्ष्मीनारायण मंदिर से रोजाना दिया जा रहा संदेश
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में प्रसिद्ध कुशेश्वरनाथ मंदिर के खुलने का समय सुबह चार बजे की जगह अब तीन बजे कर दिया गया। कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर के खुलने का समय तो पुराना ही है। अब इन मंदिरों से आरती-भजन के बाद कोरोना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। मंदिर के लाउडस्पीकर से गूंजने वाला ये संदेश लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो रहा है। लोग इसका अनुसरण कर रहे हैं।
अजान के बाद गूंजता है संदेश कोरोना से सावधान रहें
सोमवार से मंदिरों से शुरू हुई यह कवायद अब मस्जिदों तक भी पहुंच चुकी है । मरकजी जामा मस्जिद डुमरियागंज व परसा हुसैन जामा मस्जिद आदि से अजान के बाद कोरोना से बचाव के संदर्भ में अनाउंस किया जा रहा है । लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इससे मुस्लिम बस्ती में रहने वाले लोगों तक ये संदेश फैल रहा है और वह इससे बचाव को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं।