Inside Report: बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता की चर्चा विदेश तक, जमकर बरस रही है मां लक्ष्मी की कृपा

Published : Apr 23, 2022, 10:34 AM IST
Inside Report: बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता की चर्चा विदेश तक, जमकर बरस रही है मां लक्ष्मी की कृपा

सार

काशी विश्वनाथ धाम प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेश तक चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा के साथ ही मंदिर की आय में भी वृद्धि हुई है। हर माह करोड़ों की आय यहां से हो रही है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी विश्वनाथ धाम प्रदेश ही नहीं देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी आस्था का केंद्र बन रहा हैं। आगामी कुछ महिनों में श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के इनकम में भी वृद्धि हुई हैं। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार मंदिर में हर माह करोड़ रुपए का इनकम हो रहा हैं। 

पीएम मोदी ने 13 दिसंबर में किया था लोकार्पण 
पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही लगातार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं विशेष दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में मत्था टेकते हैं। वैसे आम दिनों में औसतन 50 से 80 हजार के बीच दर्शनार्थी बाबा धाम पहुंचते हैं। लोकार्पण से लेकर अब तक दो करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है। 

भक्तों की आस्था से धाम में हो रही लक्ष्मी की बरसा
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण जब से हुआ हैं। तब से देश विदेश से लोग बाबा के दरबार की भव्यता को अपने आंखों में बसाने के लिए धाम पहुंच रहे हैं। और बाबा के दरबार में दान पुण्य भी कर रहे। बाबा विश्वनाथ के धाम में लक्ष्मी की कृपा जमकर बरस रही है। दिसंबर 2021 से हर महीने औसतन बाबा विश्वनाथ के मंदिर को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हो रही है।

एक नज़र 2021 के सम्भावित आंकड़े पर 

जुलाई में 1.11 करोड़ रुपए
अगस्त में 1.76 करोड़ रुपए
सितंबर में 1.38 करोड़ रुपए
अक्टूबर में 1.38 करोड़ रुपए
नवंबर में 1.41 करोड़ रुपए
दिसंबर में 2.32 करोड़ रुपए
जनवरी 2022 में 2.44 करोड़ रुपए
फरवरी 2022 में 2.15 करोड़ रुपए
मार्च 2022 में 2.34 करोड़ रुपए

क्या क्या है बाबा विश्वनाथ धाम में सुविधा 
बाबा विश्वनाथ धाम में जाने के लिए एक भव्य द्वार ललित घाट पर बनाया गया हैं भक्त गंगा जल लेकर सीधे बाबा के दरबार पहुंच रहें हैं। बाबा दरबार के विस्तारीकरण और भव्यता सुविधा देख कर भक्तों का मन गदगद हो जा रहा हैं। भक्त दर्शन करने के बाद दरबार का बखान करते थकते नहीं। और तो और जो भक्त कई वर्ष बाद बाबा के दरबार पहुंच रहे वो चौंक जा रहे। विश्वनाथ धाम में भक्तों के सुविधा के लिए लाकर , लिफ्ट , पेयजल , साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था के पूखते इंतजाम भी किए गये हैं। 

बीएचयू समेत देश भर के 31 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगे डॉ अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र

प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं