UPTET 2019: बारिश और जाम से छूटी हजारों की परीक्षाएं, 15 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

Published : Jan 08, 2020, 12:14 PM IST
UPTET 2019: बारिश और जाम से छूटी हजारों की परीक्षाएं, 15 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

सार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार की सुबह शुरू हो गई । पहली पाली में प्रदेश में 1986 केंद्रों पर होने वाली TET की परीक्षा में शामिल होने से हजारों अभ्यर्थी वंचित रह गए। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और जगह-जगह लगे भीषण जाम के कारण हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई । सूबे के सभी जिलों में परीक्षा दो पालियों में हो रही है।

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार की सुबह शुरू हो गई । पहली पाली में प्रदेश में 1986 केंद्रों पर होने वाली TET की परीक्षा में शामिल होने से हजारों अभ्यर्थी वंचित रह गए। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और जगह-जगह लगे भीषण जाम के कारण हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई । सूबे के सभी जिलों में परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक 1986 केंद्रों पर हुई। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 से 5.00 बजे तक 1063 केंद्रों पर होगी।

बता दें कि UP TET 2019 का एग्जाम बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। लेकि कई जिलों में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश से हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षाएं छूट गई। बारिश बुधवार सुबह कुछ समय के लिए थमी तो, अभ्यर्थियों की भीड़ से जगह-जगह जाम का माहौल बन गया। बारिश ने भी जाम में और समस्या पैदा कर दिया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक भीगते-भीगते ही पहुंचना पड़ा। 

बारिश और संकरी गलियों में बने परीक्षा केंद्र बन गए परेशानी 
कई जिलों में बारिश के कारण अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए,कुछ देर से पहुंचे तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया। प्रयागराज में परीक्षा केंद्र काफी संकरी गलियों में बनाए गए, जिससे परेशानी हुई। लखनऊ में बारिश ने परीक्षार्थियों के लिए परेशानी पैदा कर दी। वाराणसी में भी अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्ग जाम हो गए। जाम के कारण कई अभ्यर्थी कई वाहन छोड़ पैदल ही केंद्रों पर पहुंचे। इस कारण देर हो गई, जिससे केंद्र में प्रवेश को लेकर उन्हें परेशान होना पड़ा। साथ ही सुबह से ही ठंड और कोहरा होने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने से अभ्‍यर्थियों काे काफी समस्या उठानी पड़ी। 

15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन 
यूपी टीईटी के लिए प्रक्रिया अक्टूबर माह से चल रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के कारण अभ्यर्थी दोहरे आवेदन नहीं कर सके। इसीलिए किसी का आवेदन निरस्त नहीं हुआ। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा
Prayagraj Weather Today: संगम स्नान से पहले जानें, प्रयागराज में कैसा रहेगा मकर संक्रांति का मौसम?