UPTET 2019: बारिश और जाम से छूटी हजारों की परीक्षाएं, 15 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार की सुबह शुरू हो गई । पहली पाली में प्रदेश में 1986 केंद्रों पर होने वाली TET की परीक्षा में शामिल होने से हजारों अभ्यर्थी वंचित रह गए। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और जगह-जगह लगे भीषण जाम के कारण हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई । सूबे के सभी जिलों में परीक्षा दो पालियों में हो रही है।

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार की सुबह शुरू हो गई । पहली पाली में प्रदेश में 1986 केंद्रों पर होने वाली TET की परीक्षा में शामिल होने से हजारों अभ्यर्थी वंचित रह गए। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और जगह-जगह लगे भीषण जाम के कारण हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई । सूबे के सभी जिलों में परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक 1986 केंद्रों पर हुई। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 से 5.00 बजे तक 1063 केंद्रों पर होगी।

बता दें कि UP TET 2019 का एग्जाम बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। लेकि कई जिलों में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश से हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षाएं छूट गई। बारिश बुधवार सुबह कुछ समय के लिए थमी तो, अभ्यर्थियों की भीड़ से जगह-जगह जाम का माहौल बन गया। बारिश ने भी जाम में और समस्या पैदा कर दिया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक भीगते-भीगते ही पहुंचना पड़ा। 

Latest Videos

बारिश और संकरी गलियों में बने परीक्षा केंद्र बन गए परेशानी 
कई जिलों में बारिश के कारण अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए,कुछ देर से पहुंचे तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया गया। प्रयागराज में परीक्षा केंद्र काफी संकरी गलियों में बनाए गए, जिससे परेशानी हुई। लखनऊ में बारिश ने परीक्षार्थियों के लिए परेशानी पैदा कर दी। वाराणसी में भी अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्ग जाम हो गए। जाम के कारण कई अभ्यर्थी कई वाहन छोड़ पैदल ही केंद्रों पर पहुंचे। इस कारण देर हो गई, जिससे केंद्र में प्रवेश को लेकर उन्हें परेशान होना पड़ा। साथ ही सुबह से ही ठंड और कोहरा होने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने से अभ्‍यर्थियों काे काफी समस्या उठानी पड़ी। 

15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन 
यूपी टीईटी के लिए प्रक्रिया अक्टूबर माह से चल रही है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बार सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के कारण अभ्यर्थी दोहरे आवेदन नहीं कर सके। इसीलिए किसी का आवेदन निरस्त नहीं हुआ। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट