गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के कमरे से मिली तीन एयरगन, जांच में जुटी एटीएस की टीम

Published : Apr 06, 2022, 02:31 PM IST
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के कमरे से मिली तीन एयरगन, जांच में जुटी एटीएस की टीम

सार

गोरखपुर में सबसे बड़े मठ गोरखनाथ में हुए हमलावर मुर्तजा के कमरे की एटीएस ने तलाशी ली। उसके कमरे की तलाशी के बाद एटीएस को कई धार्मिक पुस्तकों के साथ अन्य सामान भी बरामद हुआ है। जिसके बाद से जांट टीमों ने बारामद हुए सामान के आधार पर जांच की दिशा तय कर रही हैं। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के प्रसिद्ध मठ गोरखनाथ के प्रमुख गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था। जिसकी वजह से सिपाही और हमलावर दोनों ही घायल हुए थे। गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने का आरोपी मुर्तजा को कब्जे में लेने के साथ ही एटीएस ने उसके घर जाकर कमरे में भी ताला लगा दिया है। दो वाहन से एटीएस की टीम मुर्तजा के घर पहुंची। मुर्तजा अब्बासी की कमरे की तलाशी लेने के साथ-साथ परिजनों से पूछताछ की और उसके बाद कमरे में ताला बंद कर दिया है। उसके कमरे की तलाशी के दौरान तीन एयरगन कई धार्मिक पुस्तकें और कई अन्य सामान भी बरामद हुए है।

मंदिर का हमलावर अब्बासी मुर्तजा के घर से कमरे की तलाशी लेने के साथ ही स्वजन से पूछताछ की और उसके ताले में कमरा लगा दिया। टीम ने एक व्यक्ति से पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है। सुरक्षा के लिहाज से अब्बासी नर्सिंग होम के गेट को पुलिस ने बंद करा दिया है। इस अस्पताल में आने-जाने वालों का नाम व पता नोट किया जा रहा है। अब्बासी का इलाज जिस अस्पताल में चल रहा है उसके घर का आने जाने का रास्ता है। इसी वजह से अस्पताल में पुलिस को ताला बंद करना पड़ा।

अब्बासी के कमरे की तलाशी बाद मिला यह सामान
मुर्तजा अब्बासी की कमरे की तलाशी में कई चीजे मिली है जैसे अरबी व अंग्रेजी भाषा में लिखी महजबी किताब मिली, एयरगन, छर्रा आदि। जांच एजेंसी एक ही किताब के दो भाषा में मिलने की वजह भी तलाश कर रही है। साथ ही खूफियां एंजेंसियों ने घर के बाहर व नर्सिंग होम में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी कब्जे में कर लिया है। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ पुलिस लाइन में चल रही है। इससे पहले गोरखपुर पुलिस ने घर की तलाशी ली थी जिसमें तीन एयरगन, छर्रा और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिला था। जिसके बाद यह सभी एटीएस को सौंप दिया। इस बीच इंस्पेक्टर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर विवेचना एटीएस के पास स्थानांतरित होने की सूचना दी।

खूफियां एजेंसियां पता लगाने में जुटी हुई है कि गोरखानाथ मंदिर आने से पहले मुर्तजा कहां गया, किन-किन लोगों से मिला, धारदार हथियार मुर्तुजा ने कहां से खरीदा इत्यादि। इस तरह के कई सवालों पर एंजेंसिया जांच करने में लगी हुई है। साथ ही मंगलवार को सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढ़वा में किस दुकान से धारदार हथियार खरीदा यह जानने गोरखपुर पुलिस नेपाल बार्डर पहुंची। इस समय मुर्तजा भी उनके साथ था। जिस दुकान से उसने धारदार हथियार खरीदा था उसका पता तो नहीं चला है। एटीएस व एसटीएफ की टीम इसकी जांच कर रही है।

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

मेरठ में संगीनों के साए में हो रही फसल की कटाई,जानिए क्या है ग्रामीणों में इस दहशत का कारण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी