सार
मेरठ में किसानों के बीच तेंदुए को लेकर दहशत बरकरार है। वन विभाग की टीम यहां पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां संगीनों के साये में गेहूं और गन्ने की फसल की कटाई का काम किया जा रहा है।
मेरठ: किठौर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र में किसानों ने इन दिनों तेंदुए की दहशत बरकरार है। वन विभाग की टीम यह इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां संगीनों के साये में गेहूं और गन्ने की फसल की कटाई का काम हो रहा है।
भगवानपुर बांगर गांव के जंगल में गन्ने के खेत में मादा तेंदुए का शावक मिला। ग्रामीण उसे उठाकर अपने साथ ही ले गए। हालांकि बाद में डीआर राजेश कुमार के निर्देशन पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची। टीम ने जाकर शावक को रेस्क्यू कर लिया।
मां ने नहीं किया शावक को स्वीकार
शावक को उसकी मां से मिलाने का प्रयास किया जाता रहा। हालांकि उससे इंसानी गंध आने के कारण उसे मां द्वारा नहीं अपनाया गया।
उसी इलाके में है मादा तेंदुए की मौजूदगी
मादा तेंदुए की मौजूदगी अभी भी उसी इलाके में बताई जा रही है जिस इलाके से शावक उससे बिछड़ गया था। इसको लेकर वन विभाग की टीम एलर्ट है। डीफओ राजेश कुमार की निर्देश पर वन विभाग ने अपनी तीम टीमों को आसपास के इलाको में तैनात किया है। वहीं इस दौरान खेत में काम करने वाले किसानों को सुरक्षा भी दी जा रही है।
डीएफओ का इस मामले को लेकर कहना है कि अभी मादा तेंदुए ने उस इलाके को छोड़ा नहीं है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उसके साथ एक शावक और भी है। लिहाजा उस इलाके की पूरे तौर से निगरानी की जा रही है। लखनऊ मुख्यालय से जैसा आदेश मिलेगा वैसी ही कार्रवाई आगे की जाएगी। वहीं रेस्क्यू किए गए शावक को मेरठ शिफ्ट किए जाने को लेकर भी आदेश का इंतजार फिलहाल किया जा रहा है।
शावक ने नहीं लगाया बोतल को मुंह
फिलहाल वन विभाग की टीम शावक की देखरेख में जुटी हुई है। मां से बिछड़ा बच्चा प्राकृतिक जीवन को भूल नहीं पा रहा है। जब टीम की ओर से शावक को दूध पिलाने का प्रयास किया गया तो काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शावक ने बोतल को मुंह तक नहीं लगाया।
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया