जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने साजिश का लगाया आरोप

Published : Mar 21, 2022, 06:25 PM IST
जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने साजिश का लगाया आरोप

सार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों जहरीली शराब से जुड़े अनेकों मामले सामने आए, जिसमें अनेकों परिवारों की उजड़ी जिंदगी के चलते यूपी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमकर सवाल खड़े हुए। चुनावी माहौल के बाद एक बार फिर जहरीली शराब से हो रही मौतों से जुड़े मामले सामने आना शुरू हो गए हैं।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों जहरीली शराब से जुड़े अनेकों मामले सामने आए, जिसमें अनेकों परिवारों की उजड़ी जिंदगी के चलते यूपी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमकर सवाल खड़े हुए। चुनावी माहौल के बाद एक बार फिर जहरीली शराब से हो रही मौतों से जुड़े मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया, जहां जहरीली शराब पीने से पिता, पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, जहरीली शराब के चलते एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से बीमार भी बताया जा रहा है। 

मृतक की पत्नी ने साजिश का लगाया आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद एक मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर शराब में ज़हरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है।  आपको बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे और इस संबंध में परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत की।

बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार 
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि कठाहार गांव के अमित (30) ने अपने पिता जसकरन, चाचा राकेश और एक अन्य व्यक्ति के साथ शनिवार को पास की एक शराब की दुकान से खरीदी गई शराब पी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, अमित की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामिणों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

एक के बाद एक व्यक्ति की हुई मृत्यु
गांववालों का कहना है कि रविवार दोपहर अमित के पिता जसकरन और चाचा राकेश की भी हालत बिगड़ गई और उन्हें सैफई अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। चौथे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि जसकरन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस बीच मृतक अमित की पत्नी आरती ने दो लोगों (आसिफ और प्रांशु) पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है।

एसपी बोले- आरोपी से हो रही पूछताछ, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिली थी तथा परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार कर दिया और कुछ समय बाद पिता जसकरन की भी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि आसिफ को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसने स्वीकार किया है कि उसने एक पेटी शराब खरीदी थी। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Scholarship Program: CM योगी आदित्यनाथ करेंगे छात्र-छात्राओं को सम्मानित
UP Budget 2026-27: योगी सरकार का लोककल्याण, कानून-व्यवस्था और विकास पर फोकस