जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने साजिश का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों जहरीली शराब से जुड़े अनेकों मामले सामने आए, जिसमें अनेकों परिवारों की उजड़ी जिंदगी के चलते यूपी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमकर सवाल खड़े हुए। चुनावी माहौल के बाद एक बार फिर जहरीली शराब से हो रही मौतों से जुड़े मामले सामने आना शुरू हो गए हैं।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों जहरीली शराब से जुड़े अनेकों मामले सामने आए, जिसमें अनेकों परिवारों की उजड़ी जिंदगी के चलते यूपी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमकर सवाल खड़े हुए। चुनावी माहौल के बाद एक बार फिर जहरीली शराब से हो रही मौतों से जुड़े मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया, जहां जहरीली शराब पीने से पिता, पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, जहरीली शराब के चलते एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से बीमार भी बताया जा रहा है। 

मृतक की पत्नी ने साजिश का लगाया आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद एक मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर शराब में ज़हरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है।  आपको बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे और इस संबंध में परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत की।

Latest Videos

बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार 
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि कठाहार गांव के अमित (30) ने अपने पिता जसकरन, चाचा राकेश और एक अन्य व्यक्ति के साथ शनिवार को पास की एक शराब की दुकान से खरीदी गई शराब पी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, अमित की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी बिगड़ी हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, ग्रामिणों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

एक के बाद एक व्यक्ति की हुई मृत्यु
गांववालों का कहना है कि रविवार दोपहर अमित के पिता जसकरन और चाचा राकेश की भी हालत बिगड़ गई और उन्हें सैफई अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। चौथे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि जसकरन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस बीच मृतक अमित की पत्नी आरती ने दो लोगों (आसिफ और प्रांशु) पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया है।

एसपी बोले- आरोपी से हो रही पूछताछ, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिली थी तथा परिजनों ने बिना पुलिस को बताए अमित का अंतिम संस्कार कर दिया और कुछ समय बाद पिता जसकरन की भी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि आसिफ को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसने स्वीकार किया है कि उसने एक पेटी शराब खरीदी थी। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts