लॉकडाउन तोड़ बीच सड़क कर रही थी हंगामा, पुलिस ने की सख्ती तो लगी रोने

राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम कार से सड़क पर निकली तीन युवतियों ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने इन्हे रोका तो ये हंगामा करने लगी। तीनो ने कमांड हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास जाने की बात बताई। लेकिन पुलिस ने जांच की तो इनका दावा झूठा निकला। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनो के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 5:33 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 12:06 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया। लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है और बहुत अधिक आवश्यक न होने की दशा में घर से न निकलने की हिदायत दी गई है। दुकाने,शिक्षण प्रतिष्ठान व यातायात पर पूरी तरह से रोक है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर में ही रह रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन को तोड़ते हुए घर से बाहर भी निकल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम कार से सड़क पर निकली तीन युवतियों ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने इन्हे रोका तो ये हंगामा करने लगी। तीनो ने कमांड हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास जाने की बात बताई। लेकिन पुलिस ने जांच की तो इनका दावा झूठा निकला। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनो के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

मामला राजधानी लखनऊ के लोहियापथ का है। यहां जियामऊ रोड के पास पुलिस तैनात थी और लॉकडाउन का पालन करवा रही थी। इसे बीच सड़क पर तीन युवतियां कार से फर्राटा भरती दिखीं। पुलिस ने इन्हे रोका तो इसमें से कार चला रही लड़की ने कमांड हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने जाने की बात बताई। इस पर पुलिस ने उनसे कार के कागजात मांगे तो वह भड़क गई। वह पुलिस पर चीखने लगी। जिसके बाद उसने कार के कागज निकलकर पुलिस के सामने फेंक दिए। जिसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी। मामला बढ़ने पर पुलिस ने युवती को वहां से जाने दिया और उसकी कार के नंबर पर बिना सीट बेल्ट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चालान कर दिया। बाद में कार नंबर से पूरी जानकारी जुटाकर मुकदमा दर्ज कराया। 

Latest Videos

पुलिस को देखकर कार लेकर भागी थी युवती 
ये मामला उस समय शुरू हुआ जब बुधवार दोपहर एक नीली रंग की एक कार 1090 चौराहा पर पॉलीटेक्निक की ओर से आती दिखाई दी। यहां पर बैरियर लगाए पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर उसे रुकने का इशारा किया। इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, कार चला रही युवती ने रफ्तार बढ़ा दी और आगे बढ़ गई। कार के यूं भागने से  पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। तुरंत वायरलेस पर लोहिया पथ के जियामऊ के पास तैनात पुलिस सूचना दी। यहां पूरी सड़क को बंद करा दिया गया। कुछ ही मिनट में कार यहां भी पहुंच गई। पहले से तैयार पुलिस ने युवती को रोककर दस्तावेज मांगे। पहले तो युवती रोके जाने पर ही उखड़ गई। बाद में जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। 

कमांड अस्पताल जा रही थी युवती 
पुलिस के मुताबिक, काफी पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि वह गुडंबा स्थित अपने घर से कमांड अस्पताल जा रही है। वह अपनी मां को डॉक्टर को दिखाने जा रही है । हालांकि, इस संबंध में वह कोई साक्ष्य नहीं दिखा सकीं। पुलिस के मुताबिक गाड़ी गरिमा जग्गी के नाम है। उसके दो चालान तीन-तीन हजार रुपये के बुधवार को हुए हैं। इसके आलावा लॉकडाउन तोड़ने के मामले में गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री