कानपुर के बेकनगंज में एक बिल्डर ने महिला के घर में चरस रखवा दी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम वहां पर छापेमारी के लिए गई थी। हालांकि बाद पुलिस की पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना सामने आई।
कानपुर: बेकनगंज स्थित एक मकान में कब्जे के लिए बिल्डर ने उस घर में चरस रखवा दी। क्राइम ब्रांच के मुखबिर के जरिए ही उस वृद्धा के घर में तकरीबन 1.5 किलो चरस पहुंचवा दी। मुखबिर ने वहां चरस रखने के साथ ही इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दी। टीम चरस को बरामद कराने के लिए वृद्धा के घर पहुंची। इस बीच शक होने के बाद क्राइम ब्रांच ने सख्ती से मुखबिर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और सारे मामले का पर्दाफाश हुआ। मुखबिर ने बताया कि उसने बिल्डर के कहने पर ये काम किया था। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच के बेकनगंज में तैनात दारोगा ने वादी बनकर बिल्डर और मुखबिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
मकान को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि नाजिरबाग निवासी हमीदन का मकान को लेकर विवाद चल रहा है। आकिब बिल्डर्स के द्वारा उनके पर एग्रीमेंट कर रखा गया है लेकिन हमीदन मकान खाली नहीं कर रहीं। मकान को हथियाने के लिए ही बिल्डर ने सोमवार को यह शातिराना चाल चल दी। क्राइम ब्रांच का मुखबिर हुमायूंबाग निवासी गुफरान अंसारी जो बिल्डर के लिए भी काम करता है। उससे हमीदन के घर में 1.5 किलो चरस रखवा दी। इसके बाद में गुफरान ने क्राइम ब्रांच के दारोगा विजय दर्शन शर्मा को सूचना दी और चरस बरामद करवा दी।
सीढ़ी के बगल में रखी थी चरस
दारोगा को दादामियां चौराहा बुलाया गया। जहां से एसआई विजय दर्शन अपनी टीम के साथ बेकनगंज थाने पहुंचे और वहां तैनात एसआई आरिफ रजा को लेकर छापा मारा गया। दादामियां चौराहे पर ही गुफरान की मुलाकात पुलिस से हुई और उसके द्वारा बताया गया कि सुल्तान होटल के ऊपर वाले घर में चरस रखी है। गुफरान टीम को लेकर हमीदन के घर गया और सीढ़ी के बगल में रखी चरस की पॉलीथीन निकालकर पुलिस को दे दिया। मामले में पुलिस को शक होने पर मुखबिर से पूछताछ हुई। उसके बाद इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो सका।
देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण