बदायूं में भैंस के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Aug 11, 2022, 02:03 PM IST
 बदायूं में भैंस के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

सार

यूपी के बदायूं जिले में युवक ने भैंस न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पति समेत ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं में तीन तलाक का अनोखा मामला सामने आया है। तीन तलाक के इस मामले को सुनकर हर कोई दंग रह गया क्योंकि पति ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि दहेज में भैंस नहीं मिली। शहर के थाना क्षेत्र के उघैनी गांव में शादी के चार साल बाद पति ने भैंस सहित दहेज में एक लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। वहीं पीड़ित महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों पर 156(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

शादी के कुछ दिन बाद ही करने लगे थे प्रताड़ित
शहर के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर की रहने वाली फूलबानों ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मुन्ने मियां ने मई 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसका निकाह अलापुर के गांव उघैनी में किया था। इस गांव के निवासी नूरउद्दीन के बेटे समीरउद्दीन के साथ फूलबानों का निकाह हुआ था। दोनों की शादी के कुछ दिन बाद ही पति समीरउद्दीन और सास मुकीसा व ननद परवीन समेत अन्य ससुरालीजन उसे कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करने लगे। महिला के साथ आए दिन मारपीट और घर से निकाल देने की धमकी देते।

महिला के परिजनों ने ससुराल पहुंचकर समझाया
रोजाना की परेशानी से तंग आकर महिला ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बताई तो वह लोग ससुराल पहुंचे और सबको समझाया। इसके कुछ दिन बाद ही पति व अन्य ससुरालीजन उससे भैंस और एक लाख रुपए की मांग करने लगे। बीते साल 2021 को उसे मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं दहेज के लालची लोगों ने कहा कि भैंस लेकर आना तभी घर में घुसना। पीड़िता द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें भैंस और एक लाख रुपए न देने की बात कहीं गई है। इसी वजह से पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका की खारिज, जेल में ही रहेगा गालीबाज नेता

आगरा की जेल में बंद भाइयों को राखी बांध सकती है बहन, अंदर जाने के लिए साथ ले जानी होगी ये चीज

श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने नोएडा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ भी किया गया ऐसा सलूक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

24 जनवरी UP के लिए बेहद खास: CM योगी देंगे कई सौगात, जानिए आपको क्या मिलेगा
भाई करता रहा रातभर कॉल… सुबह मिली बहन की लाश! आखिरी घंटों की कहानी रुला देगी?