सार
नोएडा की सोसायटी में महिला से छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार आरोपित श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। कथित तौर पर बीजेपी नेता की पत्नी अनु त्यागी ने मीडिया के सामने आकर नोएडा पुलिस पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
नोएडा: यूपी के नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाला गालीबाज नेता और 25 हजार का इनामी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था। नोएडा पुलिस ने त्यागी को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तो वहीं दूसरी ओर अब श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने मीडिया के सामने आकर कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बीजेपी सांसद महेश शर्मा के साथ-साथ पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है। अनु के अनुसार उनके पति ने किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की है।
पुलिस ने मानसिक रूप से किया प्रताड़ित
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पति को गुंडा बना रही है। मैंने, पति या बच्चों ने किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है। बच्चों की लड़ाईयां हो जाती है लेकिन बच्चों के झगड़े से मेरे पति को गुंडा बना रहे हैं। इतना ही नहीं अनु ने यह भी कहा कि सोसाइटी के 99 प्रतिशत लोग तो मेरे पति को जानते भी नहीं होंगे क्योंकि वह कभी बाहर नहीं आते थे। त्यागी की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने शुक्रवार से रविवार की दोपहर तक मुझे पुरुष थाने में अपनी हिरासत में रखा था। मेरे साथ मारपीट तो नहीं की गई लेकिन मुझे मानसिक रूप से खूब प्रताड़ित किया गया। साथ ही अनु ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने और हर तरीके से बदसूलकी करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई बार गंदे शब्दों का इस्तेमाल भी किया।
पुलिस के समक्ष श्रीकांत ने खुद को किया सरेंडर
अनु त्यागी के अनुसार उनके पति श्रीकांत त्यागी बीजेपी से जुड़े थे और उन्होंने पुलिस के समक्ष खुद ही सरेंडर किया है। पुलिस के अलावा अनु ने नोएडा के सांसद महेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब कुछ कराधरा उनका है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को गाली दी थी इसलिए पुलिस कने हमारे साथ यह व्यवहार किया। मीडिया ने जब अनु से सरेंडर करने के सवाल पूछा तो अनु ने बताया कि मेरे पति तो पहले दिन ही सरेंडर करने वाले थे लेकिन इन्होंने मामले में इतना तूल पकड़ा दिया। पति ने सरेंडर किया है लेकिन जबरजस्ती गुंडा एक्ट लगाया गया जो कि पूरी तरह से फर्जी है। फिलहाल त्यागी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की अभी और बढ़ेगी मुसीबत, प्रयागराज से लगने वाला है बड़ा झटका