लखनऊ में दहशत, तीन घंटे में दो मर्डर

राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

गोली मारकर मुनीम की हत्या
चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दो बाइक से चार बदमाश आ पहुंचे। मुनीम सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में सुभाष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। बैग में कितने पैसे थे इसका पता नहीं चल पाया है।

Latest Videos

चाकू गोदकर छात्र की हत्या
दूसरी घटना अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर हुई। जौनपुर निवासी प्रशांत बीबीडी में बीटेक का छात्र था। वो किसी की इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था। इनोवा जब अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने कार को रोक लिया और इनोवा का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला। इसके बाद अपार्टमेंट के गेट पर ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
इनोवा चला रहे साजिद ने बताया कि वह लोग लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे। प्रशांत को उसे अलकनंदा पर छोड़ना था। गेट पर जैसे ही बैरियर खुला, तभी 12 से 15 लड़के घेर लिए और मारना पीटना शुरू कर दिए। हमें निकालकर इधर मार रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह भागा और थोड़ी दूर पर जाकर गिर गया। साजिद ने बताया कि ये लोग गालियां देते हुए बस यही है, यही है कह रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव