लखनऊ में दहशत, तीन घंटे में दो मर्डर

राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 20, 2020 12:49 PM IST / Updated: Feb 20 2020, 06:21 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

गोली मारकर मुनीम की हत्या
चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दो बाइक से चार बदमाश आ पहुंचे। मुनीम सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में सुभाष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। बैग में कितने पैसे थे इसका पता नहीं चल पाया है।

Latest Videos

चाकू गोदकर छात्र की हत्या
दूसरी घटना अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर हुई। जौनपुर निवासी प्रशांत बीबीडी में बीटेक का छात्र था। वो किसी की इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था। इनोवा जब अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने कार को रोक लिया और इनोवा का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला। इसके बाद अपार्टमेंट के गेट पर ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
इनोवा चला रहे साजिद ने बताया कि वह लोग लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे। प्रशांत को उसे अलकनंदा पर छोड़ना था। गेट पर जैसे ही बैरियर खुला, तभी 12 से 15 लड़के घेर लिए और मारना पीटना शुरू कर दिए। हमें निकालकर इधर मार रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह भागा और थोड़ी दूर पर जाकर गिर गया। साजिद ने बताया कि ये लोग गालियां देते हुए बस यही है, यही है कह रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश
प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, खास टी-शर्ट का हो रहा जिक्र
अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण