लखनऊ में दहशत, तीन घंटे में दो मर्डर

Published : Feb 20, 2020, 06:19 PM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 06:21 PM IST
लखनऊ में दहशत, तीन घंटे में दो मर्डर

सार

राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।  

लखनऊ (Uttar Pradesh) । राजधानी में आज तीन घंटे के अंदर दो मर्डर हुआ। पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद गोमतीनगर इलाके में हुई। जहां बीबीडी छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।

गोली मारकर मुनीम की हत्या
चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर राम निवास सुनील कुमार की पान मसाले की एजेंसी पर दो बाइक से चार बदमाश आ पहुंचे। मुनीम सुभाष से पैसों भरा बैग छीनने लगे। सुभाष ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में सुभाष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया। बैग में कितने पैसे थे इसका पता नहीं चल पाया है।

चाकू गोदकर छात्र की हत्या
दूसरी घटना अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर हुई। जौनपुर निवासी प्रशांत बीबीडी में बीटेक का छात्र था। वो किसी की इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था। इनोवा जब अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने कार को रोक लिया और इनोवा का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला। इसके बाद अपार्टमेंट के गेट पर ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
इनोवा चला रहे साजिद ने बताया कि वह लोग लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे। प्रशांत को उसे अलकनंदा पर छोड़ना था। गेट पर जैसे ही बैरियर खुला, तभी 12 से 15 लड़के घेर लिए और मारना पीटना शुरू कर दिए। हमें निकालकर इधर मार रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह भागा और थोड़ी दूर पर जाकर गिर गया। साजिद ने बताया कि ये लोग गालियां देते हुए बस यही है, यही है कह रहे थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या