उन्नाव: ढाई माह बाद दोबारा खुदवाई गई कब्र और निकाला गया शव, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

उन्नाव जनपद में एक शव को तकरीबन ढाई माह बाद फिर से कब्र से निकलवाया गया। पुलिस औऱ अधिकारियों की मौजूदगी में शव को दोबारा से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों के पहली रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर यह कदम उठाया गया। 

उन्नाव: जनपद में एक शख्स के शव को तकरीबन ढ़ाई माह के बाद कब्र से खुदवाकर बाहर निकलवाया गया। इस तरह से कब्र से शव को बाहर निकलवाए जाने की वजह बताई जा रही है कि मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने जिला प्रशासन से भी दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई थी। परिजनों की ओर से जताई गई असंतुष्टि के बाद ही अधिकारियों ने कब्र से शव को बाहर निकलवाया और शव के दोबारा पोस्टमार्टम के भी आदेश दिए। 

कब्र को खुदवाकर निकलवाया गया शव
मृतक अजगैन थाने में ही चौकीदारी का काम करता था। परिजनों के असंतोष के बाद अजगैन थाा पुलिस ने उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र को खुदवाकर शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि मृतक प्यारे शीतल खेड़ा गांव का ही रहने वाला था। 28 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और फिर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने के बाद परिजनों ने असंतुष्टि जाहिर की। इसके बाद से लगातार प्रयास जारी था कि दफनाए गए शव को फिर से पोस्टमार्टम किया जाए। 

Latest Videos

जमीनी विवाद के बाद जहर दिए जाने की आशंका 
परिजनों की लगातार मांग के बाद मामले में एसडीएम सदर, अजगैन कोतवाली और दही थाने की फोर्स की मौजूदगी में शव को दोबारा कब्र से निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। माना जा रहा है कि दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि प्यारे की मौत किस वजह से हुई। इस बीच परिजन राहुल की ओर से कहा जा रहा है कि लगातार जमीनी विवाद चल रहा था। उन्हें आशंका है कि प्यारे को कोल्डड्रिंक में जहर दिया गया है और इसी के चलते उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की है। 

मालकिन के हत्यारे पिटबुल को मिली कारावास की सजा, नगर निगम 14 दिनों तक हिरासत में रखकर करेगा व्यवहार का अध्ययन

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस