नये साल पर दिल्ली जा रहे थे 75 लोग,रास्ते में यमराज बनकर आगे खड़ी थी कंटेनर, अबतक 4 यात्रियों की मौत

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के बाद बस में सवार लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और कंटेनर की टक्कर से जोरदार आवाज हुई। इससे बस में सवार लोग दहशत में आ गए। वे बस का शीशा तोड़कर कूद पड़े। वहीं, पुलिस ने क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकलवा।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 5:23 AM IST

उन्नाव (Uttar Pradesh) । नये साल पर भीषण सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में बस पीछे से घुस गई। इस हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी बिहार के रहने वाले हैं। बताते हैं कि हादसे के बाद दहशत में यात्री बस के खिड़कियां तोड़कर कूद पड़े और जान बचाई। यह हादसा आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने हुआ। 

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक बस में करीब 75 यात्री सवार थे, जो कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। बताया कि घने कोहरे के चलते कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा गया था, जिसके चलते सड़क पर खड़ा हुआ था। उसका चालक भाग निकला है। वहीं, कोहरे के कारण न दिखाई पड़ने पर तेज रफ्तार में आ रही बस सीधे कंटेनर से टकरा गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के बाद बस में सवार लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और कंटेनर की टक्कर से जोरदार आवाज हुई। इससे बस में सवार लोग दहशत में आ गए। वे बस का शीशा तोड़कर कूद पड़े। वहीं, पुलिस ने क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकलवा।  

मृतकों की सूची
सलाउद्दीन बस चालक- निवासी पितरौलिया थाना झंझारपुर ,मधुबनी बिहार 
फारूक 14 निवासी मतियारी थाना जोगीहाट अररिया बिहार
नसीम खान 23 निवासी गौरा थाना सिमरी दरभंगा बिहार
शौकत रजा 21 पुत्र जाफर निवासी बुद्धेश्वरी थाना रामपुर अररिया बिहार

Share this article
click me!