वैक्सीनेशन में UP ने फिर बनाया रिकॉर्ड, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों का आंकड़ा पहुंचा 5 करोड़ के पार

लोगों को 16 करोड़ से अधिक डोज देने वाला यूपी पहला राज्य बना था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार शाम जारी हुए कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में वैक्सीन की दोनों डोज लेकर पूरी तरह से वैक्सीनेट होने वालों  की संख्या भी 5 करोड़ के पार हो गयी है। उत्तर प्रदेश 5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके की दोनों डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(uttar pradesh)  के कई जिले में कोरोना(corona) से संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद यूपी में कोरोना की आहट एक बार फिर सुनाई देने लगी है। इन सबके बीच संक्रमण से लड़ने के लिए यूपी सरकार भी अपनी तैयारियों को जोर देती हुई नजर आ रही है। लगातार, प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन( corona vaccination) को लेकर दिखाई जा रही तेजी के बाद यूपी में 16 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज( vaccine dose) देने वाला यूपी पहला राज्य बना। इस रिकॉर्ड के साथ ही मंगलवार शाम तक यूपी में कोविड के दोनों डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ के पार हो गयी, इस लिहाज से यूपी ने वैक्सीनेशन के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। 

5.01 करोड़ लोग हुए पूरी तरह वैक्सीनेटेड, कुल आंकड़ा 16 करोड़ के पार
मंगलवार देर शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लेकर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने वालों की संख्या 5.01 करोड़ के पार पहुंच गई। जिसके बाद इतने कम समय में इतनी संख्या में लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया। वहीं, जारी आंकड़ों में कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 11.21 करोड़ दर्ज की गयी है। प्रदेश में वैक्सीनेशन के कुल आंकड़ों की यदि बात करें तो उत्तर प्रदेश में लोगों को कुल 16.22 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गयी है। इतना ही नहीं, यूपी में बीते 24 घंटे में 9.70 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

Latest Videos

बीते 24 घंटे में 9 संक्रमित आए सामने 
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,26,055 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,75,63,987 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 09 तथा अब तक कुल 16,87,399 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 89 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

 

UP News: 30 नवम्बर तक वैक्सीन की पहली डोज से कवर होगा पूरा प्रदेश, जानें, योगी सरकार की खास तैयारी

UP News: यूपी में 71.39 प्रतिशत लोग हुए पूरी तरह से वैक्सीनेटेड, बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना मरीज आए सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो