यूपी चुनाव: अब्दुल्ला बोले- आजम को जेल में बंद करने का नतीजा 10 मार्च को देखेगी भाजपा

यूपी के रामपुर में मतदान के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा कि आजम खां को जेल में रखने की प्रतिक्रिया भाजपा को 10 मार्च को पता चल जाएगी। रामपुर में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा जा सकता है। लोग बढ़-चढ़कर वोट करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। 

रामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बीच पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। 

अब्दुल्ला बोले- 10 मार्च को भाजपा देखेगी प्रतिक्रिया
मतदान के बीच स्वार सीट से सपा प्रत्याशी और बाहुबली आजम खां के बेटे अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा है। आजम ने यह हमला मतदान के बाद बोला है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आजम खां की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। आजम खां ने रामपुर ही नहीं प्रदेश का भी काफी विकास किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद करने को लोगों ने अच्छा माना है तो यह गलतफहमी है। आजम खां को जेल में बंद करने की प्रतिक्रिया भाजपा 10 मार्च को देखेगी।  

Latest Videos

अमरोहा में 20 मिनट तक प्रभावित रहा मतदान 
यूपी के अमरोहा में दूसरे चरण के मतदान के दौरान गजरौला गांव के तिगरी में पीठासीन अधिकारी की लापरवाही से 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। यहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर 2 और 201 नंबर बूथ के पीठासीन अधिकारी इकराम नकवी 10 बजे बिना किसी को बताए मतदान केंद्र छोड़कर चले गए। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरु की गई। हालांकि तकरीबन 20 मिनट बाद वह हाथ में चाय का गिलास लेकर वापस आए। उनसे जब जवानों ने बिना बताए बाहर जाने को लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गैस की समस्या थी। गांव में चाय लेने के लिए गए थे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi