अखिलेश यादव बोले- BJP के नेता घरों से उतार रहे झंडा, अब सड़कों पर भी नहीं दिखता है निशान

यूपी चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर में कहा कि अब तो बीजेपी के नेताओं ने अपने घरों से झंडे उतार लिये हैं। सड़को पर भी बीजेपी का झंडा नहीं दिख रहा है। जिस विधानसभा ने समाजवादियों को उपचुनाव में जिता दिया, मुझे ऐसा लग रहा है इस बार के मतदान में भाजपा के बूथ पर भूत नजर आएंगे।

अंबेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के जलालपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां जनता पहले से ही तैयार है। जनता में ऐसा जोश और उत्साह पहले कहीं नहीं देखने को मिला। जिस तरीके से पांचवे चरण में भाजपा का पता नहीं लगा उसके बाद छठे चरण में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। यह वह जिला है जो आगे के जिलों का परिणाम निर्धारित करता है। अंबेडकरनगर में 5 की 5 सीटे सपा को मिलेंगी। 

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आपने 5 सीटें दे दी तो आजमगढ़ भी पीछे नहीं रहेगा। आजमगढ़ में भी सपा को 10 में से 10 सीटे मिलेंगी। आप सभी का सहयोग देखकर साफ है कि कोई टिकने वाला नहीं है। गर्मी निकालने वाले लोग उनके नेता ठंडे पड़ चुके हैं। अब तो बीजेपी के नेताओं ने अपने घरों से झंडे उतार लिये हैं। सड़को पर भी बीजेपी का झंडा नहीं दिख रहा है। जिस विधानसभा ने समाजवादियों को उपचुनाव में जिता दिया, मुझे ऐसा लग रहा है इस बार के मतदान में भाजपा के बूथ पर भूत नजर आएंगे। जो गर्मी निकालने वाले थे वह अगर देख रहे होंगे तो वह जलालपुर की जनता को देखकर समझ लें। इस बार यहां भाजपा के नेताओं की भाप निकलेगी। बीजेपी के लोगों ने जनता को धोखा दिया है। 

Latest Videos

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने मिस्ड कॉल करके दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना ली। लेकिन यह भी जान लीजिए की उनसे बड़ा झूठ और कोई नहीं बोलता। इनके नेताओं के अगर आप भाषण सुनेंगे तो छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं। इसी के साथ सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। 

भाजपा नेताओं ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न ये खाद दे पाए न डीएपी। यही नहीं खाद की बोरी से 5 किलो की चोरी भी कर ली। मुझे समझ नहीं आता यह लोग पांच किलो की चोरी कहां से सीखे होंगे। पारले जी के बिस्कुट में महंगाई के साथ पैकेट छोटा हो गया। शायद वहीं से यह आईडिया आया होगा। याद रखिए अगर भाजपा फिर से जीतकर आ गई तो अगली बार 10 किलो की चोरी होगी। जो लोग हमारे 12 बजे उठने की बात कहते थे हमने भी उनके घर पर नजर रखना शुरु की। आजकल वहां शाम को धुंआ उड़ते दिखाई पड़ता है। कुछ दिन पहले किसी ने बताया कि उन्हें रात में नींद नहीं आती और वह रात-रात में उठकर धुंआ मांगते हैं। कुछ दिन पहले पुताई वाले जा रहे थे उन्होंने बताया कि वह धुएं के धब्बे मिटाने जा रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान