पीलीभीत में बोले अमित शाह- यूपी चुनाव के सातवें चरण तक लहर सुनामी में बदल जाएगी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर हमला बोला। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर दिखें। अमित शाह ने कहा यूपी में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है और कांग्रेस पार्टी तो दूरबीन लेकर देखने पर भी दिखाई नहीं दे रही। 

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार में जो विकास के काम हुए हैं, गरीब कल्याण के जो कार्य हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के जो कार्य हुए हैं, उसके कारण यूपी में भाजपा की लहर है। यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है। यूपी के सभी चरणों में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है और कांग्रेस पार्टी तो दूरबीन लेकर देखने पर भी दिखाई नहीं दे रही। 

पीएम मोदी और सीएम योगी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं। 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया। 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है। 1.41 करोड़ घरों में आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का काम है। एक बार भाजपा की सरकार बना दो, अगले पांच साल तक किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम भाजपा सरकार करेगी। 12वीं कक्षा पास करने वाली हर बेटी को मुफ्त स्कूटी देने का काम भाजपा सरकार करेगी। युवाओं को लैपटॉप और स्मार्ट फोन देने का काम भाजपा सरकार करेगी। गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी जी चालू रखा है उसको ये सपा वाले चालू रखेंगे क्या? ये केवल भाजपा कर सकती है।

Latest Videos

अमित शाह ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि सपा आई तो फिर से गुंडे, बाहुबली, माफिया आएंगे गरीबों के घर छीनेंगे। पांच साल में योगी जी ने यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है। आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं। अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे। ये चुनाव यूपी को आगे ले जाने का चुनाव है। यूपी के युवाओं के किसानों को खुशहाल करने का चुनाव है। यूपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने का चुनाव है। यूपी में सड़कों का और सिंचाई परियोजनाओं का जाल बिछाने का चुनाव है। इसके लिए योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

यूपी चुनाव: केशव बोले- हम छाती ठोंककर कहते हैं राम मंदिर बना रहे, इसके साथ गली-गली में गरीब का घर भी बन रहा

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच