असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बागपत में भरी हुंकार, कहा- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे

Published : Feb 05, 2022, 05:29 PM IST
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बागपत में भरी हुंकार, कहा- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे

सार

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी कार पर फायरिंग को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझपर गोली चलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी पर गोली चलाई थी। लेकिन यह बात याद रखें कि अगर आप एक ओवैसी को मारोगे तो लाखों पैदा होंगे। 

बागपत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। इसी बीच ओवैसी ने बागपत पहुंचकर कहा कि मुझपर गोली चलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने गांधी जी पर गोली चलाई थी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जोरदार हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव तुमको फिर से धोखा देगा। वह अल्पसंख्यक नेताओं को एमएलसी बनाने की लॉलीपॉप दे रहा है। लेकिन बाद में करेगा कुछ भी नहीं। 

'जमकर झूठ बोलते हैं योगी'
ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि योगी बाबा अपने उस्ताद मोदी की तरह जमकर झूठ बोलते हैं। जबकि जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं हुआ है। बीजेपी में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कोई भी काम नहीं हुआ है। सरकार झूठे वादे करती है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा की आंख में आंख डालकर बात करता हूं इसलिए मुझपर गोली चलाई गई। लेकिन याद रखो कि एक ओवैसी को मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होंगे। 

कोरोना को लेकर तब्लीगी जमात को किया गया तंग
बागपत के छपरौल में आयोजित सभा में ओवैसी ने कहा कि कोविड के दौरान तब्लीगी जमात को न सिर्फ परेशान किया गया बल्कि उन्हें बदनाम भी किया गया। इसी के साथ याद दिलाया कि मैंने भी तब्लीगी जमात की बदनामी के खिलाफ आवाज उठाई थी।

ओवैसी की गाड़ी पर हुई थी फायरिंग 
ज्ञात हो कि गुरुवार को मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास ओवैसी की कार पर फायरिंग हुई थी। इसके बाद ओवैसी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गयी कि छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा सरकार में मंत्री रहे और शिवपाल यादव के करीबी शारदा प्रसाद शुक्ला भाजपा में हुए शामिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!