
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाली मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी बात कह दी है। अपर्णा बिष्ट यादव सक्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ भाजपा की स्टार प्रचारक भी है। 2017 में लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं अपर्णा को पराजय झेलनी पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाली अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार भी किया।
अपर्णा यादव ने कहा कि भारत में जैसे कहा जाता है कि हर कंकड़ में शंकर हैं तो वैसे ही बनारस में अगर कोई है तो मोदी हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है और योगी हैं तो सबको यकीन है। कल जिस प्रकार जनसैलाब था वो दिखाता है कि प्रधानमंत्री ने यहां बहुत मेहनत की है। उत्तर प्रदेश में दस मार्च के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के मतदान से पहले ही समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ भाजपा से अपना सियासी सफर प्रारंभ किया। अब सभी जगह पर चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर ही जोरदार प्रहार कर रही हैं। वह समाजवादी पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगा रही है। अपर्णा ने कहा कि सपा का साजिश का मुंह तोड़ जवाब दीजिए, बल्कि मैं तो कहूंगी कि अगर मुंह तोडऩा भी पड़ जाए तो मुंह भी तोड़ दीजिएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे हनुमान की तरह और जीतेंगे राम की तरह।
कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए अपर्णा ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन मोदी का टीका है। जब कुछ लोग बीमार पड़े तो सभी विपक्षियों ने छिप-छिपकर टीका लगवाया। मीडिया की वजह से बाद में उन सभी की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो वायरल हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।