यूपी चुनाव: राजभर बोले- किसानों का धन्यवाद जो संघर्षों के बल पर कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर किया

यूपी चुनाव के बीच आजमगढ़ पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों का धन्यवाद देना चाहूंगा जो उन्होंने अपने बल पर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया। नहीं तो आज देश के किसानों की धरती भी अदाणी और अंबानी के हाथों बिक चुकी होती। 

आजमगढ़: यूपी चुनाव के बीच आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा (SBSP) नेता ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को देश विरोधी तक कह डाला है। राजभर ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम सभी एक हुए हैं।

आपको बता दें कि जहानागंज सठियाव मार्ग पर रामपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा को संबोधित करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर सीधे तौर पर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि वह कसम खाते हैं कि देश की धरती को बिकने नहीं देंगे, लेकिन आज BSNL, बिजली विभाग, टेलीफोन, रेलवे सब कुछ बिक चुका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसानों का धन्यवाद देना चाहूंगा जो उन्होंने अपने बल पर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया। नहीं तो आज देश के किसानों की धरती भी अदाणी और अंबानी के हाथों बिक चुकी होती। 

Latest Videos

राजभर ने जनता से संवाद के दौरान कहा कि आप लोगों से हुई जरा सी चूक देश का अस्तित्व और लोकतंत्र को खत्म कर देगा। लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही हम सभी सपा के साथ खड़े हैं। मुबारकपुर में यदि आपके समर्थन से सपा गठबंधन की जीत होगी तो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। 

ओम प्रकाश राजभर ने मंच से समाजवादी पार्टी की ओर से किए गए वादों को भी दोहराया। मुफ्त बिजली समेत कई वादों को लेकर जनता को आश्वस्त किया की सरकार बनते ही यह सुविधाएं आप सभी को मिलेंगी।  इसी के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गौशाला के नाम पर करोड़ों की लूट हुई है। यही नहीं छुट्टा पशुओं ने किसानों की फसलें भी बर्बाद की है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग