बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की थी रोड शो की शुरुआत

यूपी चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो कर मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ इसे विपक्ष के सामने शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। जाहिरतौर पर अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी दल प्रचार में लगे हुए हैं। विपक्ष लगातार इस कवायद में जुटा है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में सेंधमारी की जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 10:45 AM IST / Updated: Mar 04 2022, 07:04 PM IST

वाराणसी: यूपी चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए काशी की सड़कों पर उतरें। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन 4 और 5 मार्च को प्रचार थमने तक पीएम वाराणसी में रहेंगे। 

4 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में गोदौलिया से मैदागिन तक रोड शो किया इसी के साथ पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर मत्था टेका। पीएम मोदी ने बनारस में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत की थी।अगले दिन पांच मार्च को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे।

रोड शो में दिखी भीड़

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान वहां खूब भीड़ देखी गई। काशी में पीएम के स्वागत के लिए जनता सड़कों पर खड़ी दिखी। यही नहीं लोग अपने घर की छतों से भी पीएम मोदी का अभिवादन करते नजर आए। 

अलग अंदाज में दिखे कार्यकर्ता

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनके कुछ कार्यकर्ता अलग अंदाज में ही दिखाई दिए। 

 

 

PM मोदी दोपहर करीब दो बजे मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ अपने रोड शो की शुरुआत की। करीब 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से होगी और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त होगी।

रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा। जहां से प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। पीएम मोदी रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे।

 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, पुलिस के रोकने पर दिखी नाराजगी

Read more Articles on
Share this article
click me!