पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

पीएम नरेंद्र मोदी ने हरदोई में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरदोई वालों ने वह दिन देखें हैं कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। माताएं परेशान रहती थी कि बेटे-बेटी शाम को सुरक्षित घर वापस आ जाए। अपराधियों को घोर परिवारवादियों की सरकारों का पूरा समर्थन होता था। 

हरदोई: पीएम मोदी ने हरदोई में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भक्त प्रहलाद की धरती के सभी लोगों के हम पैर छूते हैं। हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव सभी जानते हैं। इस बार हरदोई समेत यूपी के लोगों ने दो बार रंगों की होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी। लेकिन अगर होली 10 मार्च को धूमधाम से मनानी है तो पोलिंग बूथ पर जमकर तैयारी करनी होगी। इसके लिए आपको घर-घर जाना होगा। आप लोगों पर मेरा कोई हक है इसलिए मैं आपको काम बता सकता हूं। आपके कहने पर मैं हाजिर हो जाता हूं तो मेरे कहने पर आप भी बूथ में लग जाएंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे में भी बिना बंटे एकजुट होकर कमल के मतदान पर भारी मतदान हो रहा है। अभी तक मिली खबरें उत्साहवर्धक हैं। यूपी के साथ अन्य जगहों पर भाजपा के पक्ष में मतदान हो रहा है। तुष्टीकरण की खतरनाक राजनीति में जो हमारे त्योहारों को रोकते थे उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा। हरदोई के लोग यह जानते हैं कि अत्याचार, छल कितने भी ताकतवर क्यों न हो जाएं वह सच्चाई के आगे नहीं टिक सकते। 5 साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल किया था। व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था, राहजनी, छिनैती, लूट यह सब आम बात हो गई थी। लोग कहते थे दिया जले घर लौट आओ।

Latest Videos

'कट्टा और सट्टा वालों को दे रखी थी खुली छूट'

पीएम मोदी ने कहा कि हरदोई वालों ने वह दिन देखें हैं कैसे इन लोगों(समाजवादी पार्टी की सरकार) ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। माताएं परेशान रहती थी कि बेटे-बेटी शाम को सुरक्षित घर वापस आ जाए। अपराधियों को घोर परिवारवादियों की सरकारों का पूरा समर्थन होता था। लेकिन जनता आज देख रही कि कैसे सबका हिसाब हो रहा है। माफिया, अपराधी खुद जमानत रद्द करवाकर जेल के भीतर पहुंचे हुए हैं। बुरी तरह से चुनाव हार रहे परिवारवादी जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे, लेकिन आपको सिर्फ याद रखना है यूपी का विकास। 

'कुर्सी के लिए परिवार से लड़ जाते थे'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि यह वह लोग है जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं। यह किसी के भी नहीं हो सकते। यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है वह किसी एक परिवार की सरकार नहीं है। कोई नहीं कह सकता की यूपी में एक खानदान की सरकार है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पहुंचकर यूपी चुनाव में डाला वोट

अखिलेश और एसपी सिंह बघेल समेत ये दिग्गज यूपी चुनाव में नहीं कर पाएंगे अपने ही लिए मतदान, जानिए क्या है कारण

UP Chunav 2022: सैफई में वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी अखिलेश की सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna