यूपी चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल बीजेपी के हिंदुत्व के रास्ते पर चलते हुए नजर आए। भाजपा के साथ ही कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेताओं ने सातवें चरण के चुनाव से पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर वहां माथा टेका।
गौरव शुक्ला
लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल हिंदुत्व के एजेंडे को बल देते हुए दिखाई दिए। सातवें चरण के चुनाव से पहले भाजपा ही नहीं सपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी बाबा विश्वनाथ और अन्य मंदिरों में जाकर माथा टेका। उत्तर प्रदेश की राजनीति को समझने वाले लोग भी कह रहे हैं कि यूपी चुनाव के अंतिम चरण से पहले बढ़ती सियासी तपिश के बीच उन्होंने जो तस्वीरें इस बार के चुनाव में देखी वह पहले नहीं देखने को मिलती थी।
पहले सभी दल भाजपा पर हिंदुत्व की राजनीति का आरोप लगाते रहते थे लेकिन 2022 के चुनाव में वह भी इससे दूर नहीं रह सके। वहीं सातवें चरण के चुनाव तक तो सभी राजनेता खुलकर हिंदू वोट बैंक को साधने की दिशा में बढ़ गए। यदि छठे चरण के मतदान और सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन(5 मार्च 2022) तक गौर किया जाए तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता जिन पर कथिततौर पर मुस्लिम हितैषी होने का आरोप लगता था वह भी मंदिरों में प्रार्थना करते और मत्था टेकते दिखाई पड़े।
भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
हमेशा से ही धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप झेल रही बीजेपी ने भी इस बार के चुनाव में अयोध्या और काशी के नाम पर खुलकर वोट अपील की। बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं की सभा पर गौर किया जाए तो उन्होंने मंच से अयोध्या के मसले को उठाया और वोट अपील की। वहीं सातवें चरण के चुनाव तक जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अनुराग ठाकुर, स्मृति इरानी समेत कई अन्य नेताओं ने बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर मत्था टेका।
अखिलेश यादव ने भी मंदिर पहुंचकर टेका मत्था
यूपी चुनाव 2022 में अखिलेश यादव ने भी अयोध्या में हनुमान गढ़ी से लेकर महामृत्युंजय मंदिर और बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। यही नहीं डिंपल यादव ने भी बांके बिहारी औऱ मां विंध्यवासिनी के मंदिर पहुंचकर वहां मत्था टेका और जीत की कामना की। अखिलेश यादव पर जो मुस्लिम तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगता है उसको इस चुनाव में दूर करने का भर्षक प्रयास किया गया।
राहुल और प्रियंका ने भी माथा टेक कर मांगा आशीर्वाद
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी यूपी चुनाव में जीत और हिंदु वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए मंदिर जाकर दर्शन किए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सातवें चरण के चुनाव के दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रियंका गांधी ने बेहसा स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। ज्ञात हो कि प्रियंका और राहुल गांधी से पहले सीएम चन्नी भी वाराणसी दौरे के दौरान बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे हुए थे।
गंगा आरती में शामिल हुईं ममता बनर्जी
चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुंची ममता बनर्जी ने भी खुद को हिंदूओं का हितैषी साबित करने का प्रयास किया। तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद वह वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुईं। यही नहीं उन्होंने सीढ़ियों पर बैठकर गंगा आरती को देखा। जबकि वहां पर उनके आगमन से पहले कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई थी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- छलिया बनाम बलिया का है ये चुनाव