यूपी चुनाव: मिर्जापुर में देर रात सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, कहा- स्ट्रांग रूम से आ रही बीप की आवाज

यूपी चुनाव के बाद अब सपा कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी में जुटे हुए हैं। इसी बीच बनारस के बाद मिर्जापुर में देर रात कार्यकर्ताओं का हंगामा देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जिस कमरे में ईवीएम रखी है वहां से बीप की आवाज आ रही। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 5:18 AM IST

मिर्जापुर: यूपी चुनाव की मतगणना में 24 घटों से कम का समय रह गया है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। इस बीच ईवीएम की अदला-बदली के आरोपों पर सपा के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

हंगामा कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। हंगामे के बाद सपा-अपना दल(क) के गठबंधन के प्रत्याशी ने बीप की आवाज की जांच की मांग की। आरोप लगाया गया कि जिस तरह के बीप की आवाज मतदान के बाद आती है ईवीएम से वैसी ही आवाज आ रही थी। 

Latest Videos

गौरतलब है कि मंगलवार को वाराणसी में ईवीएम के मिलने के बाद शुरु हुए हंगामा का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि यह घटना सामने आ गई। देर रात में ही मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बार-बार वैसी ही आवाज आ रही जो मतदान के बाद ईवीएम से आती है। 

एसपी सिटी ने कहा- जहां से आ रही आवाज वहां तो ईवीएम ही नहीं 
हंगामे की सूचना मिलते ही कटरा कोतवाली पुलिस के बाद एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह की आवाज का दावा किया जा रहा वह गलत है। वहीं जिस कमरे से बीप की आवाज आने को कहा जा रहा है वहां ईवीएम है ही नहीं। ईवीएम को उस कमरे में रखा नहीं गया है। वहीं इस बीच सपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने मांग की औऱ कहा कि पर्यवेक्षक को मौके पर बुलाया जाए और कमरा खोलकर ईवीएम की जांच करवाई जाए। 

UP Exit Poll 2022: भविष्यवाणी हर बार नहीं साबित हुई भरोसेमंद, कई बार एग्जिट पोल से उलट आए हैं नतीजे

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts