यूपी चुनाव: फतेहपुर में बोले पीएम मोदी, परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर वहीं खत्म हो जाती है

पीएम मोदी ने कहा- परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल गए, शक्ति मिल गई, तो वोट बैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी। कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा। घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। 
 

फतेहपुर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार रैली कर रहे हैं। बुंदेलखंड के फतेहपुर जिले में मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कहा कि,वीरता और पराक्रम बुंदेलखंड के लोगों के खून में है। आपके उत्साह में परिणामों की झलक दिख रही। विपक्षियों ने सिंचाई परियोजनाओं को लटकाए रखा था।हमने कई परियोजनाओं को पूरा कराया। हमने किसानों की समस्या को समझा,केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम कर रहे। खेत-खेत तक पानी पहुंचाने के लिए काम जारी है।

विपक्षियों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा- परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल गए, शक्ति मिल गई, तो वोट बैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी। कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा। घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

Latest Videos

परिवारवादी लोगों को वैक्सीन से समस्या

कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर बोले पीएम- टीके से दो लोग डरते हैं- एक कोरोना वायरस और दूसरा ये टीका विरोधी लोग। रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं?देश कुछ अच्छा करता हो तो परिवारवादियों को अच्छा नहीं लगता। परिवारवाद में लिपटे राजनीतिक लोग वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते हैं। जिन परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है। इनको लग रहा है कि उनकी वोटबैंक जा रही है। ये वोट बैंक के चक्कर में ही आपने देश को तबाह करके रखा है। मेरे देशवासियों का भला कीजिए, देश के लोग उदार हैं। आज कल ये लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी विरोध कर रहे हैं। ये भारत को अब भी दूसरों पर निर्भर रखना चाहते हैं। लेकिन ये देश अब आश्रित रहना नहीं चाहता। हमारे यहां जो चीजें बनती हैं, उसका हमें गौरवगान करना चाहिए।

वहीं मोद जी ने कहा-पहले दोनों चरणों में बीजेपी को समर्थन मिला। सारे वाद एक तरफ, राष्ट्रवाद एक तरफ। 2 साल से गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे। महामारी में किसी को भूखा नहीं सोने दिया। पहले माताओं-बहनों की पीड़ा समझी नहीं गई। हमने उस पीड़ा को समझा,शौचालय बनवाए। शौचालय बनवाने के अभियान को चलवाया। कुंभ आयोजन में सफाई की खूब प्रशंसा हुई। सफाई कर्मियों के पैर धोकर सम्मानित किया। काशी धाम को बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया। मजदूरों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।


मुझे पंजाब में बहुत वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है। लेकिन इस बार मैंने जो पंजाब का मिजाज देखा है, पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश और उत्साह देखा है वो अद्भुत है। उत्तर प्रदेश में भी हर चरण में जनता का समर्थन बढ़ता चला जा रहा है।यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही  रंगों वाली होली धूमधाम से मनाएंगे। उत्तर प्रदेश ने तो 2014, 2017 और 2019 में हमें समर्थन दिया। वो पुरानी थियोरी तो यूपी ने पहले से ही खत्म कर दी है इसलिए 2022 में भी भाजपा विजयी होकर रहेगी। ये मैं आपके उत्साह में से देख रहा हूं।


UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

यूपी चुनाव: अनुप्रिया पटेल का पंजाब सीएम चन्नी पर हमला, बोलीं-यूपी बिहार के लोगों का किया अपमान

Kissa UP Ka: जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेद में मांग लिया पूरा पाकिस्तान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh