सार

अनप्रिया पटेल पंजाब के सीएम चन्नी के यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों को भइये कहने और पंजाब में ना घुसने देने के बयान पलटवार किया। उन्होंने कहा -'ये बयान कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है। यूपी, बिहार के लोगों का अपमान किया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं'। अपना दल ऐसी किसी भी भाषा का विरोध करती है क्योंकि यह कतई उचित नहीं है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं। गुरुवार को बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल कानपुर में रोड शो करने पहुंची। इसी दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर जवाब देते हुए कहा 'यह चन्नी नहीं पूरी कांग्रेस की ही भाषा है'।अपना दल ऐसी किसी भी भाषा का विरोध करती है क्योंकि यह कतई उचित नहीं है।

अनप्रिया पटेल ने यूपी-बिहार को लेकर पंजाब के सीएम चन्नी के यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों को भइये कहने और पंजाब में ना घुसने देने वाले बयान पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत के हर राज्य में कोई भी नागरिक जा सकता है। ये बयान कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है। यूपी, बिहार के लोगों का अपमान किया गया है, हम इसकी निंदा करते हैं। पिछले तीन चुनाव में जो हुआ इस बार भी वही होने जा रहा है। हम सत्ता में लौटने जा रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है।

अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा दावा
अनुप्रिया पटेल ने साफ तौर पर दावा किया कि पूरा माहौल उनके पक्ष में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों में हुए मतदान के बाद साफतौर पर कहा जा सकता है कि माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और यूपी के लोग एक बार फिर से एनडीए की सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं। 

किदवई नगर में संजय वन स्थित हेलीपैड पर उतरीं अनुप्रिया पटेल बर्रा आठ पहुंचीं। वहां से रोड शो शुरू हुआ। वह एक रूफ ओपन कार में चल रही थीं और पीछे एक वाहन पर बने रथ पर भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी और दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या थीं। बर्रा आठ सब्जी मंडी से रोड शो के सााथ समर्थक नारेबाजी करते हुए चले। बाईपास के समानांतर सड़क पर चलते हुए सभी विश्व बैंक कालोनी बर्रा पहुंचे।यहीं रोड शो खत्म हो गया और अनुप्रिया पटेल घाटमपुर रवाना हो गईं। रोड शो में प्रबोध मिश्रा, अरविंद, रीता शास्त्री, विजया तिवारी, रंजना शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, राहुल पोरवाल, हेमंत सचान, किशन जायसवाल, आलोक सविता, देवंद्र सचान रहे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

यूपी चुनाव: कायमगंज में बोले केशव- करहल में खिल रहा कमल, इसलिए बौखला गये अखिलेश

Inside Story: जानिए यूपी चुनाव में कल्यानपुर सीट से दूर क्यों है BJP के स्टार प्रचारक