Kissa UP Ka: जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेज में मांग लिया पूरा पाकिस्तान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वाकपटुता का हर कोई कायल था। आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेज में पाकिस्तान मांग लिया। 

/ Updated: Feb 17 2022, 06:01 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वाकपटुता का हर कोई कायल था। भले ही वह अपने सार्वजनिक और निजी जीवन को अलग रखते थे लेकिन ऐसे कई मौके पर आए जब उनकी शादी को लेकर सार्वजनिक जगहों पर सवाल किए गए। हालांकि उस दौरान भी अटल जी के जवाब ने सभी को चौंका दिया। आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेज में पाकिस्तान मांग लिया। 

यह किस्सा 16 मार्च 1999 का है। अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के साथ मधुर संबंध बनाने की पहल की थी। दोनों देशों के बीच अमृतसर से लाहौर के बीच सेवा भी शुरु हुई। इसी में बैठकर वह लाहौर तक गए। वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। अटल जी जब गर्वनर हाउस में भाषण दे रहे थे तभी एक पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने उनसे सवाल किया। इस सवाल के बाद वहां सन्नाटा छा गया। महिला पत्रकार ने पूछा आपने अब तक शादी क्यों नहीं की। मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। इसी के साथ महिला ने शर्त रखी की आप मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर देंगे। 

इस सवाल के बाद अटलजी को हंसी आ गई। अटल जी ने जिस बेबाकी और हाजिर जवाबी से इस बात का जवाब दिया उससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। अटल जी ने कहा कि मैं शादी के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी भी एक शर्त है। उन्होंने शर्त रखी कि मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए। अटल जी ने जैसे ही जवाब दिया तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। लोग आज भी इस किस्से को याद कर चर्चा करते हैं।