रविदास जयंती पर संत शिरोमणि की जन्मस्थली पर हाजिरी लगाने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, टेका माथा और चखा लंगर

संत रविदास जयंती के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसी के साथ उन्होंने साधु संतों से बातचीत भी की। सीएम ने वहां लंगर भी खाया। सीएम के वाराणसी पहुंचने को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

वाराणसी: संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। इस दौरान सीएम ने लंगर भी खाया। यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी को रविदास जयंती की बधाई दी। इसी के साथ कहा कि उनकी सरकार यहां विकास के कई कार्यों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 

Latest Videos

 

इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर वाराणसी जाने को लेकर जानकारी भी दी थी। आज मैं वाराणसी के 'सीर गोवर्धनपुर' में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। इसके बाद सीएम योगी ने लिखा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली 'सीर गोवर्धन' उ.प्र. की सांस्कृतिक नगरी काशी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 'सीर गोवर्धन' के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है। पीएम मोदी की प्रेरणा से 'सीर गोवर्धन' में स्थापित संत रविदास जी की कांस्य प्रतिमा सामाजिक सद्भाव का संदेश दे रही है। लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है।

 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के सवाल पर बिना जवाब दिए बढ़े आगे

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला, कहा-खेतों से निकले सपाइयों ने तोड़ी गाड़ी

सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुए जेल से रिहा, जमानत की याचिका पर हुई सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market