डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा है। ट्वीट कर केशव मौर्य ने कहा पांच चरणों के चुनावों में जनता ने सपा बसपा कांग्रेस को नकारते हुए कमल के फूल पर पुनः विश्वास जताया है, फिर एक बार 300 पार। 10 मार्च को 11 बजे तक सपा बसपा कांग्रेस की बोलती बंद हो जायेगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा। इस चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन उससे पहले सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती हैं। पार्टी के नेता अलग-2 जगह जाकर जोरों से प्रचार प्रसार को बढ़ाने में जुटे हुए है। इसके साथ ही नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पहले से तेज हो चुका हैं। राजनीतिक दल के नेता विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कटाक्ष करते रहते है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पांच चरणों के चुनावों में जनता ने सपा बसपा कांग्रेस को नकारते हुए कमल के फूल पर पुनः विश्वास जताया है, फिर एक बार 300 पार। 10 मार्च को 11 बजे तक सपा बसपा कांग्रेस की बोलती बंद हो जायेगी।
बैरिया विधानसभा में लोगों से किया निवेदन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छठे चरण के मतदान से पहले जनपद बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ला के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आज आप सभी से निवेदन करने आया हूं कि 3 मार्च को आप अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए और भाजपा की सरकार बनाइए। भाजपा सरकार में आपके जनपद सहित सभी विधानसभाओं का चौमुखी विकास रुकने नहीं दिया जायेगा।
10 जिलों की 57 सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मंगलवार की शाम प्रचार थम जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा।
इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में मतदान होगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
Mahashivratri 2022: प्रियंका गांधी ने मंदिर की लाइन में लगकर किए महादेव के दर्शन