Inside Story: यूपी चुनाव में अयोध्या के 18 लाख मतदाताओं को नड्डा समझाएंगे 'यूपी +योगी= बहुत उपयोगी' की गणित

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन जनसभाएं अयोध्या सदर, रुदौली और मिल्कीपुर क्षेत्र में 18 फरवरी को प्रस्तावित हैं। इन सभाओं के माध्यम से नड्डा जिले 1845305 मतदाताओं 'यूपी +योगी= बहुत उपयोगी' की गणित समझाएंगे। 

अनुराग शुक्ला

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की 5 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP)के पक्ष में माहौल बनाने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन जनसभाएं अयोध्या सदर, रुदौली और मिल्कीपुर क्षेत्र में 18 फरवरी को प्रस्तावित हैं। साथ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित राष्ट्रीय नेताओं के आने की सूचना है। इन सभाओं के माध्यम से नड्डा जिले 1845305 मतदाताओं 'यूपी +योगी= बहुत उपयोगी' की गणित समझाएंगे। क्योंकि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP)सभी विधानसभाओं में आमने- सामने की टक्कर में है। 

Latest Videos

मतों का ध्रुवीकरण कर जोर आजमाइश कर रहे हैं दल
मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, स्टार प्रचारकों के आने से  मतों के ध्रुवीकरण के साथ लड़ाई कांटे की होने की बात कही जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या व गोसाईगंज विधानसभा को लेकर है। राम मंदिर निर्माण के चलते अयोध्या सदर तो गोसाईगंज पर तीसरी बार दो बाहुबलियों की लड़ाई ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ पहली बार आप पार्टी ने भी पांचों विधानसभाओं में प्रत्याशी उतारा है। यह प्रत्याशी इस बार वोटों को कितना प्रभावित कर पाएंगे यह चुनाव परिणाम ही बताएगा।

इस बार बीजेपी के गढ़ में कड़ी टक्कर
अयोध्या सदर सीट पर नजर डाले तो इस बार यहां कुल मतदाता 379633 है। पिछले चुनाव की तरह भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता और सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे आमने-सामने है। कांग्रेस ने रीता मौर्या तो बसपा युवा रवि मौर्या को उतारा है। इस सीट पर पूरे देश की निगाहें होती है। पिछली बार पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर पार्टी चुनाव लड़ी थी। लेकिन इस बार सपा पिछले कार्यकाल में भाजपा प्रत्याशी से हुई नाराजगी को भुनाने में लगी है।

गोसाईगंज विधानसभा
गोसाईगंज में तीसरी बार दो बाहुबली आमने-सामने है। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 393447 है। सपा से अभय सिंह तो बीजेपी के विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू है। जो इन दिनों जेल में बंद है। इनकी पत्नी आरती तिवारी को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। स्थानीय निवासियों का मानना है इन्हीं दोनों लोगों में सीधी टक्कर है।

रुदौली विधानसभा
रुदौली विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता 336546 हैं। यहां पर बसपा ने सपा के बागी अब्बास अली रुश्दी मियां और सपा ने आनंद सेन को प्रत्याशी बनाया है। यहां पर लड़ाई त्रिकोण बताई जा रही है। रुदौली यादव व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में यहां से लगातार दो बार विधायक भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के तिलिस्म को तोड़ने की चुनौती है।

मिल्कीपुर विधानसभा
मिल्कीपुर विधानसभा में कुल मतदाता 356829 हैं। भाजपा और सपा में सीधी टक्कर है। बीजेपी ने यहां सिटिंग एमएलए गोरखनाथ बाबा को उतारा है। इनकी सीधी लड़ाई सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद से है। यहां दलित वोटों के ध्रुवीकरण पर सभी की निगाहें है। कांग्रेसी ने भी यहां बृजेश रावत व भाजपा ने मीरा को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ भाजपा व सपा की सीधी टक्कर बता रहे हैं। अवधेश प्रसाद की भी क्षेत्र में दलित वोटरों पर खासी पकड़ है।

बीकापुर विधानसभा
बीकापुर में कुल मतदाता 378850 है। यहां पर त्रिकोणीय संघर्ष चल रहा है। दल बदल कर ज्यादातर प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सपा ने फिरोज खाँ गब्बर को मैदान में उतारा है। तो कांग्रेस से बसपा में आए सुनील पाठक है। बीजेपी ने अमित सिंह हैं। यहां तीनों की लड़ाई तगड़ी है।

यूपी चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना कहा- सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे

यूपी चुनाव: राज्य मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- सपा बुरी तरह से परिवारवाद में उलझी, जनता इन्हें फिर देगी नकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts