बयान बाण: मुख्तार-अतीक-आजम जेल में रहेंगे जो प्रचार करना है करो, पढ़ें 4 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar) से नामांकन दाखिल किया। वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की जोड़ी स्याना में है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट  (Sachin Pilot) भी आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में प्रचार करने के लिए नोएडा पहुंचे। 

लखनऊ। यूपी की सियासत में आज बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी है। 4 फरवरी, शुक्रवार को उन्होंने नामांकन किया। इससे पहले उन्होंने हवन-पूजन कर भगवान और गुरू का आशीर्वाद लिया। उन्हें आशीर्वाद देने के लिए दूर-दूर से साधु-संत भी गोरखपुर पधारे हैं। किन्नरों और समर्थकों ने डांस किया। इस मौके पर गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई। उनके नामांकन में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच बार से गोरखपुर के सांसद रहे हैं। इस सीट पर बीते 33 साल से भाजपा का कब्जा है। इस बार मुकाबला रोचक माना जा रहा है। यह पहली बार है जब अमित शाह किसी के नामांकन में शामिल हुए हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'बाबा जी की ब्रेकिंग..रहेगा कानून का राज', पढ़ें 30 जनवरी को क्या हैं यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान 

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज यूपी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। 70 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। ये यूपी के लोगों का उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाहें फैलाकर वैक्सीन पर सवालिया निशान लगा देते थे। 

#अमितशाह: यूपी की जनता भाजपा के साथ है। इस बार फिर 300 सीट जीतेंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। योगी के शासन में माफिया जेल में हैं। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खां जेल में ही रहेंगे। आज हम योगी का पर्चा भरवाने हैं। 

#योगी आदित्यनाथ: वर्ष 2019 के चुनाव में देश और दुनिया के तमाम राजनीतिक विश्लेषक मानते थे कि भाजपा का यूपी में क्या होगा। तब भी अमित शाह कहते थे कि 64-65 से कम नहीं जीतेगी। भाजपा ने यहां 64 सीट जीत कर गठबंधन को फेल कर दिया था। हमने बिना किसी भेदभाव के विकास की परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है। 

#अखिलेश यादव: चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को आगरा में थे। उन्होंने कहा, भाजपा ने उन लोगों का अपमान किया, जिन्होंने रोजगार के लिए आवाज उठाई। प्रदेश के युवा यह सुनिश्चित करें की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हो। 

#जयंत चौधरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी शुक्रवार को आगरा में थे। उन्होंने कहा, मैं यूपी में किसानों और युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सपा और रालोद के गठबंधन की सरकार उन्हें समर्पित होगी। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: जो बाप का नहीं हुआ वो जयंत का कैसे होगा...,पढ़ें 3 फरवरी को यूपी चुनाव के 10 चर्चित बयान 

#सचिन पायलट: कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को नोएडा पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। सचिन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पांच राज्यों में से चार में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार यूपी से बेदखल होगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तकरार किसी से छिपी नहीं है। 

#चंद्रशेखर: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर इस बार गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा, योगीजी, मुझे पता है आप धनबल, बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन निरस्त कराके चुनाव एकतरफा जीतना चाह रहे हैं। गोरखपुर में आपके द्वारा सताया एक-एक व्यक्ति लोकतांत्रिक जवाब देना चाहता है। जनता के निर्णय का सामना करने की हिम्मत कीजिए। लोकतंत्र की हत्या मत करिएगा। 

#गीता रानी शर्मा: बुलंदशहर में निर्दलीय प्रत्याशी गीता रानी शर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। धमकाया जा रहा है। साथ ही उनके वाहन पर कई बार हमला किया जा चुका है। 

#केशव प्रसाद मौर्य: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा में थे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, सपा का एजेंडा माफियाओं का संरक्षण करना होता है। इनके एजेंडे पर कभी गरीब किसान नहीं रहता, नौजवान और रोजगार नहीं रहता। महिलाओं की सुरक्षा और उनका स्वावलंबन कभी नहीं रहता है। 

#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को अमरोहा में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, विरोधी पार्टियों की सरकारें अमीरों की हैं, जबकि हम आम आदमी की सरकार चलाते हैं। ऐसी पार्टियों से निजात पाना जरूरी है। इन पार्टियों को साफ करने की ताकत आपके पास है। उनका भरपूर प्रयोग करें। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts