Asianet News Mood of Voters Survey: कोविड कंट्रोल करने में योगी आदित्यनाथ पास या फेल? जानिए...

Asianet News ने राज्य में चुनाव से सात महीने पहले मतदाताओं की नब्ज को समझने के लिए उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर में पहला सर्वेक्षण किया है।
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में 7 महीने का समय है। बीजेपी यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के साथ 2017 का इतिहास दोहराना चाहती है, उधर विपक्ष हर तरह से किलेबंदी कर मौजूदा सरकार को मात देने में जुटा हुआ है। इलेक्शन 2022 को लेकर क्या है उत्तर प्रदेश की जनता का मूड? कौन सा मुद्दा इस बार तय करेगा यूपी का भविष्य? Asianet News ने 27 जुलाई से 02 अगस्त 2021 के बीच जन की बात द्वारा लोगों का मूड जानने के लिए यूपी को 6 जोन (कानपुर बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम, बृज, काशी और गोरखपुर) में बांटकर सर्वे कराया। सर्वे में उत्तर प्रदेश के वोटर्स से योगी सरकार, अखिलेश, मायावती के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर सवाल पूछा गया। कैसा रहने वाला है 2022 का चुनाव...आइए जानते हैं यूपी के वोटर्स का मूड?

Full Story - Asianet News Mood of Voters Survey: भगवा रंग में 70% ब्राम्हण, जाट होंगे गेमचेंजर; योगी-अखिलेश में पॉपुलर कौन?

कोविड नियंत्रण पर योगी सरकार के प्रयास को 32% ने बताया औसत

वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरी दुनिया परेशान रही। यूपी में भी एक समय हालात बेहद बिगड़ गए थे लेकिन यूपी सरकार प्रभावी स्ट्रैटेजी से इसको नियंत्रित करने में कामयाब रही। आलम यह था- कई देशों ने यूपी मॉडल की सराहना की। आने वाले चुनाव में जनता कोविड नियंत्रण को लेकर सरकार के बारे में क्या सोचती है? सर्वे में लोगों से पूछा गया कि योगी सरकार कोविड नियंत्रण के लिए क्या सही कदम उठा पाई? 32% ने मौजूदा सरकार के प्रयास को औसत बताया, जबकि 23% ने डिस्टिंक्शन मार्क्स से योगी को पास कर दिया। हालांकि, 13% का मानना है कि इस इश्यू पर सरकार ने खराब काम किया।

Latest Videos

कोरोना संक्रमण काल को हैंडल करने में कितनी कारगर रही योगी सरकार?

गोरक्ष क्षेत्र: सीएम योगी के गृह क्षेत्र में सर्वे में शामिल 40% लोग योगी सरकार के कोविड हैंडल करने को लेकर पूर्ण संतुष्ट हैं। 30% लोगों ने कहा- योगी सरकार ने कोविड महामारी को बहुत ही खराब ढंग से हैंडल किया। जबकि 20% ने सरकार के काम को सामान्य बताया।।

ब्रज क्षेत्र: यहां 68% लोगों ने योगी सरकार के कोविड महामारी हैंडल करने के तरीकों से संतुष्टि जाहिर की है। 23% ने सामान्य जबकि 9% ने योगी सरकार को विफल बताया है।

पश्चिम क्षेत्र: इस क्षेत्र के सर्वे में शामिल 68% लोगों ने कोविड महामारी के रोकथाम के लिए योगी सरकार के प्रयासों को फुल मार्क दिया है। 25% ने कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामान्य ढंग से सरकार ने काम किया। 7% ने प्रयासों को खराब बताया।

अवध क्षेत्र: यहां 85% वोटर्स ने सरकार के काम पर संतुष्टि जाहिर की है। 10% ने योगी के कोविड हैंडलिंग तरीके को सामान्य और 5% ने खराब बताया है।

काशी क्षेत्र: योगी के कोविड हैंडल करने के तरीके पर 58% लोगों का कहना है कि वो सरकार के प्रयास से पूर्ण संतुष्टि हैं। 29% इसे सामान्य बताते हैं जबकि 13% का मानना है कि स्थिति को सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया।

कानपुर-बुंदेलखंड: यहां के 65% वोटर्स का कहना है कि वो कोविड नियंत्रण के लिए योगी के प्रयासों से पूर्ण संतुष्ट हैं। 25% सामान्य प्रयास बताया जबकि 11% लोगों का मानना है कि इश्यू को खराब तरीके से हैंडल किया गया।

यह भी पढ़ें...

Asianet News Mood of Voters Survey: यूपी चुनाव में रामलला का मंदिर मुद्दा होगा या नहीं, जानिए..

Asianet News Mood of Voters Survey: LAW&ORDER पर योगी, अखिलेश-माया...जानें जनता किसे मानती है नायक

Asianet News Mood of Voters Survey: गोरक्ष क्षेत्र में भ्रष्टाचार, अवध बोला- महंगाई में फेल हो गई योगी सरकार

Asianet News Mood of Voters Survey: बोले लोग-सबसे अधिक महंगाई डायन ने डाला प्रभाव, कोविड हैंडलिंग उसके बाद

Asianet News Mood of Voters Survey: 48% वोटर्स ने कहा- योगी वन्स मोर, जानिए अखिलेश कहां...

Asianet News Mood of Voters Survey: ब्राह्मण-गैर यादव ओबीसी ये लोग किस पार्टी की ओर करेंगे रुख, जानें...

Asianet News Mood of Voters Survey:: कृषि बिल अच्छा या खराब- यूपी वालों का SHOCKING जवाब

Asianet News Mood of Voters Survey: BJP-SP-BSP...यूपी 2022 चुनाव में किसको मेंडेट-VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |