यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने दांव-पेंच आजमा रहीं। कोई गठबंधन की तलाश में है, तो कोई अपने दम पर सर्द हवाओं के बीच में चुनावी गर्मी के साथ लखनऊ की गद्दी पर सवार होने की तैयारी में लगा हैं। यह कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा लेकिन उससे पहले पार्टियों की तैयारी अजब गजब किस्म की सामने आ रही हैं।
अनुज तिवारी
वाराणसी: सर्द हवाओं के बीच चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने दांव-पेंच आजमा रहीं। कोई गठबंधन की तलाश में है, तो कोई अपने दम पर सर्द हवाओं के बीच में चुनावी गर्मी के साथ लखनऊ की गद्दी पर सवार होने की तैयारी में लगा हैं। यह कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा लेकिन उससे पहले पार्टियों की तैयारी अजब गजब किस्म की सामने आ रही हैं। कोई अपने बयानों से, तो कोई अपने गानों से और इतना ही नहीं कोई अपने वादों से, तो कोई अपने किए हुए कामों से जनता के बीच में जनता के मन को अपने मन से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।
पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ की गद्दी
इस विधानसभा चुनाव में वाराणसी की जनता की बात करें तो जनता बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ जाति धर्म से उठकर वोट देने की बात कर रही हैं। लेकिन जनता के सामने खड़े नेता और उनकी पार्टी जो जाति के नाम पर टिकट बंटवारा कर रही और धर्म के नाम पर लोगों के मनों को लुभा रही। फिलहाल चुनाव का मौसम आया है और उत्तर प्रदेश के चुनाव पर सबकी नजर रहती है। इस बड़े चुनावी संग्राम में कहा जाता है कि लखनऊ की सत्ता पाने के लिए पूर्वांचल के रास्ते से गुजरना पड़ता हैं, पूर्वांचल को फतह करना मतलब लखनऊ की गद्दी फतेह करना होता है।
तो आइए आज हम बात करेंगे पूर्वांचल के वाराणसी की जहां पर चुनावी मौसम गर्म हो गया हैं। गर्म हो भी क्यों नहीं क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और सभी पार्टियों की नजर में यह विधानसभा क्षेत्र है। क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र से विपक्षी पार्टी जीतने के बाद सीधे प्रधानमंत्री और लोकसभा चुनाव पर निशाना साधने लगेंगे और यही कारण है कि यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। आइए देखते हैं कि कौन सी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए और क्या है पार्टियों की तैयारी ?
कौन से पार्टी ने जारी की लिस्ट, क्या है तैयारियां
टिकट बंटवारे की बात करें तो अभी तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में मतदान होने हैं। और सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर रही हैं। नाम जारी करने के लिस्ट में सबसे आगे कांग्रेस जिसने अपने 2 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया ।
दूसरे नंबर पर वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने लिस्ट जारी करना शुरू किया। आम आदमी पार्टी ने आठों विधानसभा में अपने उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया हैं। अब पार्टी के उम्मीदवार जनता के बीच में दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं। फ्री बिजली, शिक्षा और रोजगार के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनता के दरवाजे डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैं।
वहीं लिस्ट जारी करने में तीसरे नंबर की बात करें तो सपा और राष्ट्रीय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन के साथ ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे को शिवपुर विधानसभा से टिकट देने का ऐलान किया। और दम भरते हुए कहा कि अनिल राजभर को भारी मतों से हराने का काम करेंगे। इस सीट पर चुनाव प्रचार शुरू भी हो गया है लेकिन अन्य सीटों पर अभी समाजवाद पार्टी अपने गठबंधन दलों के साथ किसी भी सीट पर नाम का ऐलान नहीं की है। अब इंतजार करना होगा कि समाजवादी पार्टी किस विधानसभा से कौन से चेहरे को उतारती है । समाजवादी पार्टी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, महिलाओं को पेंशन एवं अन्य अपने चुनावी वादे के साथ जनता के बीच में जा रही। साथ ही सरकार की नाकामियों को गिराने का कार्य भी करती नजर आ रही है।
चौथे नंबर पर सीटों का ऐलान करने वाली भारतीय जनता पार्टी जिसने 8 विधानसभा सीट पर 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इन चारों विधानसभा सीटों पर कोई फेरबदल नहीं हुआ और पुनः सिटिंग विधायक को जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी पूरे जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। पार्टी के पदाधिकारी मंत्री, विधायक, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी के सभी बड़े चेहरे भी चुनाव प्रचार में लगे हैं। बीजेपी चुनाव प्रचार में ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं की मदद से डिजिटल, डोर टू डोर एवं मौजूदा विधायक स्वयं लोगों के घरों पर दस्तक दे रहे और वोट देने की अपील कर रहे हैं।
वाराणसी विधानसभा क्षेत्र में छोटे दल भी अपने सीटों का ऐलान कर रहे हैं। और अपने प्रमुख एजेंडों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का दम भर रहे। फिलहाल अभी वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान होने हैं। जिसको लेकर पार्टियों की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर विश्वास करती है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर किसे अपना जनप्रतिनिधि बनाती है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।