यूपी विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग UP को एक बार फिर बाहुबलियों व बेईमानों का बंधक बनाने के लिए बेचैन हैं उन्हें निराशा मिलेगी। सपा, बसपा और कांग्रेस के 'सबक' सिंडिकेट ने UP में 60 सालों तक हुकूमत की और ये हुकूमत UP को बिमारू राज्य के रास्ते पर ले गई।
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पार्टियों के नेता अलग-अलग जगहों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) गौतमबुद्ध नगर के हल्दौनी में जन चौपाल के कार्यक्रम में पहुंचे। वहां पर उन्होंने सारी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में "सबक" (सपा-बसपा-कांग्रेस) सिंडिकेट के दशकों की खता को, चुनावी लम्हों में "सबक" सिखाने का वक्त है। "सबक सिंडिकेट" ने पिछले 75 वर्षों में 60 वर्षों से ज्यादा समय अपने शासन में यूपी के विकास से विश्वासघात किया है। "सबक सिंडिकेट" ने पिछले 75 वर्षों में 60 वर्षों से ज्यादा समय अपने शासन में यूपी के विकास से विश्वासघात किया है। "बेहतरीन राज्य" को "बीमारू राज्य" बना दिया था।
अब्बास नकवी आगे कहते है कि जहां एक तरफ भाजपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश को "बीमारू राज्य" से बाहर निकाला वहीं बलवाइयों, बाहुबलियों, बेईमानों की बीमारी से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराया। छद्म धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण के राजनैतिक छल को भाजपा ने समावेशी विकास के बल से ध्वस्त किया। जो लोग UP को एक बार फिर बाहुबलियों व बेईमानों का बंधक बनाने के लिए बेचैन हैं उन्हें निराशा मिलेगी। सपा, बसपा और कांग्रेस के 'सबक' सिंडिकेट ने UP में 60 सालों तक हुकूमत की और ये हुकूमत UP को बिमारू राज्य के रास्ते पर ले गई।
इसके साथ ही उन्होंने हल्दौनी के जन चौपाल में किसानों, ग्रामवासियों से संपर्क-संवाद कर नरेंद्र मोदी और योगी की सरकार द्वारा हर वर्ग के समावेशी सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी। वो आगे कहते है कि आज “MY (मोदी-योगी) फैक्टर” मतलब समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण है, जबकि कभी यही “MY फैक्टर” सांप्रदायिक और संकीर्णता का प्रतीक बन गया था। "कपट और करप्शन की विरासत" और "दंगों और दबंगों की सियासत" पर मोदी-योगी युग ने विराम लगा दिया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।