केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा है कि, अखिलेश यादव ने शायद ही ऐसे किसी अपराधी, दंगाई और माफियां को छोड़ा होगा जिसका नाम उम्मीदवार की सूची में ना हो। जो जेल के पीछे हैं उन लोगों का समर्थन अगर ये लोग चोरी-छिपे करते हैं तो प्रदेश की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को परास्त करने की योजना बना रही हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में उन सभी लोगों का स्वागत किया जो दूसरी पार्टी से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि, 'सपा (SP), बसपा (BSP) व कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। मोदी जी -योगी जी के कार्यशैली से प्रदेश में गुंडाराज-माफियाराज का ख़ात्मा हुआ व बहू-बेटी की सुरक्षा मिली…और इसमें आपकी आस्था दिखाती है।'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा के उम्मीदवारों की सूची पर निशाना साधाते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव ने शायद ही ऐसे किसी अपराधी, दंगाई और माफियां को छोड़ा होगा जिसका नाम उम्मीदवार की सूची में ना हो। जो जेल के पीछे हैं उन लोगों का समर्थन अगर ये लोग चोरी-छिपे करते हैं तो प्रदेश की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।'
केंद्रीय मंत्री सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहते है कि, 'साइकिल रखो नुमाइश में, कमल ही खिलेगा बाइस में।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में यूपी दूसरे नम्बर पर है। इसे हमने ही एक नंबर पर पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा था, कर दिखाया है। आज सीएम योगी ने अपना नामांकन किया है। अनुराग ने यह भी कहा कि, 'मोदी जी- योगी जी का जोर है, यू॰पी॰ में विकास चारों ओर है, बीजेपी फिर ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है।' ठाकुर ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई भी दंगाई, माफिया नहीं है जिसको अखिलेश जी ने टिकट न दिया हो, इनको जनता स्वीकार नहीं करेगी। वो आगे कहते है कि जो दंगाई या माफिया सपा के टिकट से वंचित रह गए हैं, उनको उनके सहयोगी टिकट दे रहे हैं। अपराधी कभी गरीब का उत्थान नहीं कर सकते हैं। जो टोंटी चुराएगा वो रोटी नहीं दे पाएगा। ओवैसी पर हमले को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि क़ानून ने जल्द से जल्द कार्रवाई की है।
Attack on owaisi : नहीं लूंगा जेड सिक्योरिटी, मुझे A कैटेगिरी का शहरी बनाइये, लोकसभा में बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई जेड श्रेणी की सुरक्षा, कहा- मुझे A श्रेणी का शहरी बनाइए