सार

कार पर हुए हमले के बाद मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकार दिया है। उनका कहना है कि आप मुझे ए श्रेणी का शहरी बनाइए। जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। ओवैसी पर हुए हमले के बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की बात सामने आई थी। 

लखनऊ: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा ठुकरा दी है। उन्होंने कहा कि मुझे जे कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए आप मुझे A कैटेगरी काशहरी बनाइए जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी। 

लोकसभा में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मुझे A श्रेणी का शहरी बनाया जाए जिससे मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा कि जिन लोगों ने गोली चलाई है या चलवाई है उसका जवाब जनता बैलेट से देगी। जनता नफरत का जवाब मोहब्बात से देगी। 

 

हमले के बाद मिली थी सुरक्षा 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई थी। इसके बाद ओवैसी को तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया था।

क्या था पूरा मामला 
गुरुवार 3 फरवरी 2022 की शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है। ओवैसी ने कहा कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हर कोई जानता है कि टोल गेट के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी और तुरंत गाड़ी भगा ली।  

AIMIM प्रमुख ओवैसी का हमले के बाद बयान- 'ना डरने वाला हूं, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूं'

ओवैसी के साथ हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल? यूजर्स ने बताया 'फिल्मी कहानी'