यूपी चुनाव: वाराणसी में BJP पर हमलावर हुए राजभर- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, 10 मार्च को बजेगा गाना

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का गुरुवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए  राजभर ने कहा कि कांग्रेस तो लड़ाई में है नहीं, बसपा नोटिस में नहीं। भाजपा की विदाई होना तय है। 10 मार्च को सुबह 10 बजे गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। और दूसरा गाना बजेगा कि चल सन्यासी मंदिर में। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 में सत्ता में आने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। राज्य में छह चरण का मतदान पूरा हो चुका है। आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होनी है। जिसके लिए नेताओं ने तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल यूपी में छठे चरण की वोटिंग के दौरान गुरुवार को बनारस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस तो लड़ाई में है नहीं, बसपा नोटिस में नहीं। भाजपा की विदाई होना तय है। 10 मार्च को सुबह 10 बजे गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। और दूसरा गाना बजेगा कि चल सन्यासी मंदिर में। 

सत्तारूढ़ BJP इस चुनाव में लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई 
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर सातवें चरण की वोटिंग को लेकर काशी पहुंचे। उन्होंने भोजपुरी अंदाज में लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खूब तंज कसे। इसके अलावा राजभर ने रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के छठे चरण में सपरिवार मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

Latest Videos

इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि योगी-मोदी के सांड से सभी परेशान बा। सांड़ से निजात दिलावे खातिर अखिलेश को सीएम बनाना जरूरी बा। राजभर आगे कहते है कि 80 और 20 की बात करने वाले नेता 10 मार्च के बाद बनारस के 80 घाट पर राम नाम सत्य है का नारा लगाते नजर आएंगे। 

BJP की तानाशाही से त्रस्त जनता है बदलाव के मूड में 
राजभर कहते है कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। बीजेपी परिणाम को लेकर इस कदर हताश हो गई है कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री को सड़क पर उतर कर जिलेवार दौरा करके भाजपा के पक्ष में प्रचार करना पड़ रहा है। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि भाजपा इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। सपा गठबंधन के किलेबंदी के कारण गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालत खराब है। भाजपा सरकार की तानाशाही से त्रस्त जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: मायावती ने BJP पर किया हमला, कहा- पीड़ितों को वैक्सीन व राशन देना कर्तव्य है एहसान नहीं

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi