भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पहुंची अयोध्या, तीर्थयात्रियों ने कहा- यहां की खासियत शब्दों में बयां नहीं की जा सकती

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा भारत सरकार और यूपी सरकार मिलकर भारत का गौरव के और संस्कृति को सुरक्षित और संवर्धित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा टूरिज्म बढ़ाने के लिए सरकार ने ट्रेन का संचालन शुरू किया है। उन्होंने कहा अयोध्या को विश्व स्तरीय सिटी बनाकर सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए तैयारियां चल रही है।

अयोध्या: दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना हुई । 480 तीर्थ यात्रियों को 8000 किलोमीटर का सफर तय करके रामायण सर्किट के अंतर्गत पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए नेपाल देश के जनकपुर तक जाएगी। अयोध्या पहुंचने पर यूपी के पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत फूल बरसा कर और माला पहना कर किया ।

रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने कही बड़ी बात
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे ।श्रद्धालु अयोध्या की धरती पर उतरते ही खुशी से झूम उठे और लोगों ने कहा अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है। इन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है।  उन्होंने कहा ट्रेन इस यात्रा से भारत का गौरव और बढ़ेगा और अन्य देशों के लिए यह ट्रेन प्रेरणा स्रोत भी बनेगी यात्रियों ने ट्रेन में मिल रही सुविधाओं को अच्छा बताया। 

Latest Videos

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा भारत सरकार और यूपी सरकार मिलकर भारत का गौरव के और संस्कृति को सुरक्षित और संवर्धित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा टूरिज्म बढ़ाने के लिए सरकार ने ट्रेन का संचालन शुरू किया है। उन्होंने कहा अयोध्या को विश्व स्तरीय सिटी बनाकर सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए तैयारियां चल रही है।

तीर्थ यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फूल और मालाओं से तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। बुधवार की रात में अयोध्या से गोरखपुर के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। गोरखपुर से नेपाल के जनकपुर जाएगी। जनकपुर से बनारस के लिए रवाना होगी। 17 दिन 18 रात भारत के सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा होगी। 480 तीर्थ यात्री ट्रेन में सवार हैं।

गोरखपुर की इलेक्ट्रॉनिक बस कड़कड़ाती धूप में सवारियों को करा रहीं राहत की सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम