पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड: सोचा था मैडम को गांव भेजकर अय्याशी करेंगे, लेकिव वो ज्यादा स्मार्ट निकली

दरअसल कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में पत्नी अचानक अपने पति के फ्लैट पहुंच गई। उसके पहुंचते ही पति के साथ फ्लैट में मौजूद महिला भागने के प्रयास में दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। चोट लगने के कारण वह भाग नहीं सकी। 

गाजियाबाद: पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल पकड़े जाने के डर से गर्लफ्रेंड दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। लेकिन बवजूद इसके वो पकड़ ली गई। दूसरी मंजिल से कूदने की वजह से महिला को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गर्लफ्रेंड दूसरी मंजिल से कूद गई नीचे
दरअसल कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में पत्नी अचानक अपने पति के फ्लैट पहुंच गई। उसके पहुंचते ही पति के साथ फ्लैट में मौजूद महिला भागने के प्रयास में दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। चोट लगने के कारण वह भाग नहीं सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

छह साल पहले हुई थी शादी
युवक-युवती की करीब छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी। युवक दिल्ली में नौकरी करता है। जिसके चलते वह कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में किराए के फ्लैट में रहता है। शादी के बाद पत्नी को कुछ समय साथ रखा। इसके बाद गांव भेज दिया। जिसके चलते उसकी पत्नी को उसके किसी अन्य महिला से संबंध होने का शक था। इस बात को लेकर अक्सर दंपती में झगड़ा होता था। 

पत्नी ने की गर्लफ्रेंड की जमकर धुनाई 
पिछले करीब दो माह से वह अपने गांव में थी। अचानक उसे पता चला कि पति के साथ फ्लैट में कोई महिला मौजूद है। वह अपने भाई के साथ सुबह करीब पांच बजे पति के फ्लैट पर पहुंची। गेट खटखटाते ही दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में मौजूद महिला भागने के प्रयास में बालकनी से नीचे कूद गई। युवक की पत्नी नीचे पहुंच गई और महिला को पकड़कर जमकर धुनाई की। हंगामा होता देखकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और युवक की पत्नी को शांत कराया। इसके बाद चोटिल हुई महिला को अस्पताल पहुंचाया।

कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun