Ground Breaking Ceremony: उद्योगपतियों ने की सीएम योगी की तारीफ, जानें कितने करोड़ करेंगे निवेश

उद्योगपति हीरानंदानी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आप दोनों का कॉग्बिनेशन डबल इंजन गाड़ी की तरह है। इस साल अगस्त में हम पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव होने जा रहे हैं। हम यूपी में अगले पांच साल में प्रत्येक वर्ष एक हजार करोड़ डेटा सेंटर बनाने में निवेश करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के पहले ही चरण में पांच लाख लोगों को रोजगार का अवसर देने की नींव रखी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 का आगाज किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज दिन में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80,224 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पीएम और सीएम का कॉम्बिनेशन डबल इंजन की गाड़ी जैसा है: उद्योगपति हीरानन्दानी
उद्योगपति हीरानंदानी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आप दोनों का कॉग्बिनेशन डबल इंजन गाड़ी की तरह है। इस साल अगस्त में हम पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव होने जा रहे हैं। हम यूपी में अगले पांच साल में प्रत्येक वर्ष एक हजार करोड़ डेटा सेंटर बनाने में निवेश करेंगे।

Latest Videos

सबसे महत्वपूर्ण निवेश डेस्टिनेशन बन चुका है उत्तर प्रदेश: कुमार मंगलम बिड़ला
बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं जिसमे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है। प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली है।

उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा हैऔर प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश सशक्त बन रहा है। यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है। उन्होंने कहा कि बिड़ला ग्रुप सीमेंट उद्योग में पांच हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा में कहा कि 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का...!!'

यूपी का प्रशासन और सरकार की तेजी से निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक: गौतम अडाणी
उद्योगपति गौतम अडाणी ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार का प्रशासन और जल्द निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। जिसके कारण प्रदेश में निवेश का माहौल बन रहा है। मुझे गर्व है कि हमारा अडाणी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है।

Ground Breaking Ceremony: पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें, यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात

Ground Breaking Ceremony: यूपी को 80 हजार करोड़ की सौगात, उद्योगपतियों से योगी बोले- सुरक्षित रहेगा आपका निवेश 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh