
जौनपुर: बक्शा के मई गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बिल्डिग मैटेरियल व किराना व्यवसायी को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेनदेन के विवाद में मारी गई गोली
मई गांव निवासी 34 वर्षीय स्वत्रंत प्रकाश मिश्रा उर्फ मोनू बाजार में मिश्रा सीमेंट एजेंसी व किराना की दुकान चलाते हैं। मोनू के अनुसार गांव निवासी आकाश मिश्रा से भूमि और सत्यम मिश्रा से लेनदेन का विवाद चला आ रहा है।
यह था पूरा मामला
सुबह करीब 11 बजे मोनू मिश्रा अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय कुछ कहासुनी होने पर आकाश मिश्रा धमकी देकर चला गया। करीब डेढ़ घंटे बाद मोनू दुकान की बगल में लघु शंका समाधान कर रहे थे। उसी समय पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों में एक ने मोनू मिश्रा को लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली उनके दाहिने पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
हमलावर सुल्तानपुर गांव की तरफ भाग गए। गांव में सनसनी फैल गई। स्वजन व ग्रामीण मौके पर आ गए। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने मय फोर्स पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की। घायल मोनू मिश्रा को पहले बक्शा सीएचसी फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी मौके से हुआ फरार
घायल के बड़े पिता अवनींद्र मिश्रा ने थाने में सत्यम मिश्रा व आकाश मिश्रा के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। बाद में सीओ सदर रणविजय सिंह ने आकर मौका मुआयना किया। थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेनदेन के विवाद में मोनू मिश्रा को आकाश मिश्रा ने दुकान पर जाकर धमकी दी। इसके नामजद 12.30 बजे मोनू मिश्रा को गोली मार दी गई। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।