
झांसी: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है। इसको लेकर अपराधियों के अंदर खौफ देखने को भी मिल रहा है। बीते दिनों से कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं। जहां अपराधी खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं।
'साहब अब अपराध से तौबा करता हूं'
अपराधी खुद को सरेंडर करने थाने जा पहुंचा। जहां हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे अपराधी ने पुलिस अधिकारियों से विनती करते हुए कहा कि साहब अब अपराध से तौबा करता हूं। कभी कोई अपराध नही करूंगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कई धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन और सतत मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी के निकट परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय के मार्ग दर्शन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज मु.अ.सं.116/22 धारा 323/506/307/386 व मु.अ.सं. 136/22 धारा 392/411भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अविनाश पंथ पुत्र अमित पंथ नि0 म0न0 119 खुशीपुरा थाना नवाबाद जनपद झांसी उम्र करीब 25 वर्ष थाना आकर आत्म समर्पण किया है।
अपराधी अपने दोनों हाथ से एक तख्ती पकडे हुए हैं जिसपर लिखा है। कि मुझे माफ कर दो साहब भविष्य में कोई अपराध नही करूंगा। अपने किए की मांफी मांगने लगा, जिसको उपनिरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह के मय पुलिस टीम थाना चिरगांव जनपद झांसी द्वारा थाना स्थानीय हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप
मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।