'साहब अब अपराध से तौबा करता हूं...', हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा अपराधी

अपराधी खुद को सरेंडर करने थाने जा पहुंचा। जहां हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे अपराधी ने पुलिस अधिकारियों से विनती करते हुए कहा कि साहब अब अपराध से तौबा करता हूं। कभी कोई अपराध नही करूंगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

झांसी: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है। इसको लेकर अपराधियों के अंदर खौफ देखने को भी मिल रहा है। बीते दिनों से कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं। जहां अपराधी खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर रहे हैं। 

'साहब अब अपराध से तौबा करता हूं'
अपराधी खुद को सरेंडर करने थाने जा पहुंचा। जहां हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे अपराधी ने पुलिस अधिकारियों से विनती करते हुए कहा कि साहब अब अपराध से तौबा करता हूं। कभी कोई अपराध नही करूंगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest Videos

कई धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन और सतत मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी के निकट परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय के मार्ग दर्शन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज मु.अ.सं.116/22 धारा 323/506/307/386 व मु.अ.सं. 136/22 धारा 392/411भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अविनाश पंथ पुत्र अमित पंथ नि0 म0न0 119 खुशीपुरा थाना नवाबाद जनपद झांसी उम्र करीब 25 वर्ष थाना आकर आत्म समर्पण किया है।

अपराधी अपने दोनों हाथ से एक तख्ती पकडे हुए हैं जिसपर लिखा है। कि मुझे माफ कर दो साहब भविष्य में कोई अपराध नही करूंगा। अपने किए की मांफी मांगने लगा, जिसको उपनिरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह के मय पुलिस टीम थाना चिरगांव जनपद झांसी द्वारा थाना स्थानीय हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?