लखनऊ में सोने-चांदी की दुकान में लगी भीषण आग, फर्नीचर जलकर हुआ खाक

दमकल कर्मियों की मदद से करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से दुकान का फर्नीचर और कुछ सामान जल कर राख हो गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। 

लखनऊ: शनिवार सुबह आचानक से ज्वैलर्स की दुकान पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। चौक के माली सराय माली खां इलाके में स्थित जानकी ज्वैलर्स के नाम से संचालित सोने-चादी की दुकान में आग लग गई। 

घटना की जानकारी होने के बाद आधे घंटे की देरी से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की मदद से करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से दुकान का फर्नीचर और कुछ सामान जल कर राख हो गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। 

Latest Videos

पड़ोसियों ने दी आग लगने की सूचना
सराय माली खां स्थित जानकी ज्वैलर्स के नाम से संचालित सोने-चांदी की दुकान से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने आनन फानन दुकान के मालिक कमल रस्तोगी को सूचना दी। 

इसके साथ ही पानी फेंककर खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होता देख चौक फायर स्टेशन को फोन कर जानकारी दी गई। सूचना पर एफएसओ आरके यादव दो दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। दुकान का ताला तोड़ा गया। दुकान में धुआं भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

शार्ट सर्किट से लगी आग
एफएसओ ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सोने-चांदी का कुछ सामान, फर्नीचर जल गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।  आग संभवत: शार्ट सर्किट से ही लगी है। 

दुकान में अग्नि सुरक्षा के उपकरण नहीं थे। दुकान के मालिक कमल रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान के आस पड़ोस के व्यवसायियों ने आग लगने की सूचना दी थी

बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार