प्रयागराज हिंसा में करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मास्टरमाइंड जावेद गिरफ्तार

Published : Jun 11, 2022, 07:37 PM IST
 प्रयागराज हिंसा में करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  मास्टरमाइंड जावेद गिरफ्तार

सार

जावेद उर्फ पंप ने ही युवाओं को भड़काया और पुलिस पर पत्थरबाजी के लिए उकसाया था। जावेद की बेटी जेएनयू में पढ़ती है और सीएए एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी उसने भड़काऊ भाषण दिया था। इसकी भी जांच चल रही है।

प्रयागराज: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसको लेकर आज हिंसा वाले जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है। कई जिलों में हिंसा देखने को मिली है, लेकिन सहारनपुर और प्रयागराज में हिंसा का बड़ा रूप देखने को मिला है।  प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। 

जावेद के खिलाफ मिले अहम सबूत 
बता दें कि वह पूरी हिंसा की योजना बनाने वाला बताया जा रहा है। उसके मोबाइल में कई अहम सबूत मिले हैं। उसकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है। फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।

पुलिस डाटा रिकवरी की कर रही कोशिश
जानकारी मुताबिक, जावेद उर्फ पंप ने ही युवाओं को भड़काया और पुलिस पर पत्थरबाजी के लिए उकसाया था। जावेद की बेटी जेएनयू में पढ़ती है और सीएए एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी उसने भड़काऊ भाषण दिया था। इसकी भी जांच चल रही है। अबतक आरोपियों के खिलाफ कुल 29 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। भारत बंद के आह्वान का मैसेज व्हाट्सएप पर कर रहा था शेयर। 10 जून को भारत बंद करने की चल रही थी प्लानिंग, व्हाट्सएप से कई मैसेज और मोबाइल डिलीट भी किए गए हैं पुलिस डाटा रिकवरी की कोशिश कर रही है।

गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत होगी कार्रवाई 
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कुछ नेताओं पर भी शक है। उनकी भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि हिंसा में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई होगी। 

जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में बड़ी कार्रवाई, दो उपद्रवियों के अवैध मकान पर चला बुलडोजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए