पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा- संभलकर बोलना चाहिए था

शिवगंगा आश्रम झूंसी में चल रहे दीक्षा दर्शन एवं हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आठवें और अंतिम दिन शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यूह रचना ऐसी होनी चाहिए कि उससे कोई खिलवाड़ न कर सकें और बाद में पश्चाताप की स्थिति न बने। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 9:44 AM IST

प्रयागराज: नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कानपुर में हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसा देखने को मिली। अब जुमे की नमाज के बाद हुई हिसा के लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कई लोग नूपुर शर्मा के समर्थम में बोल रहे हैं। इसमें कुछ साधू-माहत्मा भी हैं जो नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े हैं। वहीं कुछ साधू ऐसे भी हैं जो नूपुर शर्मा के बयान को गलत ठहरा रहे हैं। पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान पर उपजे विवाद पर कहा कि किसी को भी संभलकर बोलना और चलना चाहिए। भावनाओं का ध्यान रखें।

व्यूह रचना से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
शिवगंगा आश्रम झूंसी में चल रहे दीक्षा दर्शन एवं हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी के आठवें और अंतिम दिन शनिवार को पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि व्यूह रचना ऐसी होनी चाहिए कि उससे कोई खिलवाड़ न कर सकें और बाद में पश्चाताप की स्थिति न बने। 

Latest Videos

पीठाधीश्वर ने विपक्षी दलों को भी घेरा
इस प्रकरण पर हो रही राजनीति पर शंकराचार्य ने विपक्षी दलों को भी घेरा और कहा कि सत्ता लोलुप राजनीतिक दल धर्म की भावना के साथ न खेलें। पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि यह लोग हिंदू धर्म से विश्वासघात करने में जुटे हैं। चंदन शीतल होता है, लेकिन अत्याधिक रगड़ने पर उसमें से भी आग निकलती है। 

इस बात को सभी को समझना चाहिए। इसलिए भारत के धैर्य की परीक्षा न लें। शंकराचार्य ने अखंड भारत हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से सुसंस्कृत, सुशिक्षित, प्रयत्नशील रहने की सीख दें।

मास्टर माइंट के घर चला था बुलडोजर
रविवार को प्रयागराज जिले में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और बवाल पर कथित मास्टर माइंट जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बाबा का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी बल में फोर्स मौजूद रही। एक किलोमीटर क्षेत्र में 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है। घर तोड़ने के संबंध में नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने चस्पा किया था।

बसपा की स्टार प्रचारक की सूची से सतीश चंद्र मिश्रा बाहर, साइडलाइन किए जानें पर चर्चा तेज, अगली राह क्या ?

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary